Breaking News

Latest tech news। अब ऑनलाइन होगी नई सिम की केवाईसी वेरिफिकेशन

फेक सिम कार्ड की धोखाधड़ी से बचने और रोकने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DoT) नो योर कस्टमर (KYC) प्रोसेस में कुछ बदलाव करने की योजना बना रहा है। जो की हम लोगो के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे काफी समय बचा करेगा।रिपोर्ट के अनुसार, नए नॉर्मस एक आईडी पर जारी किए गए सिम कार्ड के नंबर्स को मौजूदा समय में नौ से घटाकर पांच कर सकते हैं और केवाईसी प्रोसेस को पूरी तरह डिजिटल किया जा सकता है ताकि सेफ तरीके से आपका काम सफल हो सके। ऐसे में जल्द ही आप घर बैठे ऑनलाइन केवाईसी सर्विस का फायदा उठाने का मौका मिलेगा। पूरी प्रोसेस क्या है, ये जानने के लिए इस Latest tech news के आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

Latest tech news

LATEST TECH NEWS

डिजिटल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

फर्जी आईडी के मामलों से निपटने के लिए डिजिटल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को अनिवार्य बनाकर मजबूत केवाईसी मेकैनिज्म का पता लगाने के लिए बात चल रही है. मौजूदा समय में आधार बेस्ड ई-केवाइसी सर्विस यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया का इस्तेमाल मोबाइल कनेक्शन जारी करने के लिए एक अलटर्नेट प्रोसेस है जिसमें यूआईडीएआई से प्राप्त फोटो के साथ क्सटमर की डेमोग्राफी डिटेल ऑटोमेटिकली कस्टमर एप्लिकेश में लाइसेंस द्वारा कैप्चर कर लिया जाएगा. फॉर्म (CAF) इसके सिस्टम में जेनरेट होता है.

ओटीपी से होगा वेरिफिकेशन

सिम कार्ड ग्राहक वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पेपर देने होंगे दस्तावेज मिलते ही सिम कार्ड डिलीवर हो जाएगा.नए नियमों के मुताबिक एैप और ओटीपी की मदद से ग्राहकों का वेरिफिकेशन होगा।

चुने VIP मोबाईल नम्बर

VIP Mobile Number देने की प्रक्रिया की शुरुआत वोडाफोन आइडिया कंपनी की ओर से किया गया है। इसके लिए आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसमें पहले से मौजूद फैंसी नंबर में से किसी एक को चुनने की सुविधा मिल जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप अपने हिसाब से कोई और नंबर लेना चाहते हैं तो इसे भी चेक करना बहुत आसान है। अब जिस नंबर को लेना चाहते हैं उसे डालकर चेक कर सकते हैं कि वह अवेलेबल है या नहीं।

होगी घर बैठे फ़ोन नम्बर की डिलेवरी

आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आप सिम ऑर्डर करते समय अपने अनुसार कोई भी एड्रेस डाल सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ऑटो एड्रेस सिलेक्ट करने पर आपके घर पर सिम की डिलीवरी हो जाएगी। अगर आप इसे अपने ऑफिस में डिलीवर करना चाहते हैं तो एड्रेस को एडिट कर सकते हैं। आपको बताते हैं चलने की इसके लिए अलग से एक भी रुपये देने की जरूरत नहीं है। केवल एक रिचार्ज प्लान ले सकते हैं।

VIP मोबाईल नम्बर लेने के लिए ये करें

1. फ्री में VIP Mobile Number लेने के लिए Vodafone की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

2. इसके बाद होमपेज पर New Connection पर टैप करें।

3. अब Fancy Number को सिलेक्ट कर लें। पोस्टपेड या प्रीपेड किसी एक को चुनें।

4. इसके बाद पिन कोड और मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी सेंड करें।

5. पहले से मौजूद नंबर में से किसी एक को चुनें या फिर 3 अंक अपने अनुसार डाल कर सर्च करें।

6. अब आईडी प्रूफ देने के बाद एड्रेस एंटर करें।

7. कुछ समय बाद आपके घर पर सिम डिलीवर हो जाएगी।

ऐसे ही और इंटरेस्टिंग TECH से रिलेटेड कंटेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.newsnext.in पर जाकर Latest tech news पर क्लिक करिए और लेटेस्ट इंटरेस्टिंग आर्टिकल पढ़िए।

About News Next

Check Also

सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के फैसले पर लगाई रोक*

*सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *