Breaking News

Latest tech news। Boat Rockerz 551ANC Launched

देश की लोकप्रिय ऑडियो प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी boAt ने आज अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए नए वायरलेस हेडफोन boAt Rockerz 551ANC को लॉन्च किया है। boAt के पास ऑडियो प्रोडक्ट्स और स्मार्ट वियरेबल्स की बड़ी रेंज मौजूद है। भारतीय ब्रांड अपने किफायती ईयरबड्स और हेडफोन्स के लिए काफी लोकप्रिय है। हेडफोन के फीचर्स जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

Latest tech news

LATEST TECH NEWS

Rockerz 551ANC में कंपनी ने 100 घंटे तक प्लेबैक, 35db एक्टिव नॉयज कैंसेलेशन और पावरफुल ड्राइवर्स को शामिल किया है। यहां हम आपको Rockerz 551ANC के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

boAt Rockerz 551ANC की कीमत

कीमत की बात की जाए तो boAt Rockerz 551ANC की स्पेशल लॉन्च कीमत 2,999 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो हेडफोन 24 अप्रैल, 2023 सुबह 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon के साथ-साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। कलर ऑप्शन के मामले में यह ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध है।

boAt Rockerz 551ANC के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

boAt Rockerz 551ANC में 40mm ड्राइवर्स दिए गए हैं जो कि पावरफुल साउंड प्रदान कर सकते हैं। इस हेडफोन में हाइब्रिड एक्टिव नॉयज कैंसेलेशन टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि बाहरी शोर को 35 डेसिबल तक कम कर सकती है। इसके अलावा, एंबिएंट साउंड मोड यूजर्स को म्यूजिक सुनने के दौरान उनके आस-पास के बारे में जागरुक रहने में मदद करता है। हेडफोन पर बटन दिए गए हैं जो कि यूजर्स को आसानी से म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस एसिस्टेंट को एक्टिवेट और कॉल्स का जवाब देने में मदद करते हैं।

बैटरी बैकअप की बात करें तो boAt Rockerz 551ANC हेडफोन सिंगल चार्ज में 100 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी दावा करती है कि हेडफोन सिर्फ 10 मिनट्स चार्ज होकर 10 घंटे तक प्लेबैक प्रदान कर सकते हैं। हेडफोन एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से लैस हैं और boAt की ASAP चार्ज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। इसमें सॉफ्ट कुशन के साथ ओवर ईयर डिजाइन दिया गया है। यह हेडफोन कस्टम EQ का सपोर्ट करते हैं जो कि ऐप से एक्सेस किया जा सकता है। इसके जरिए यूजर्स सिग्नेचर और बैलेंस्ड नाम के कई प्रकार के प्रीसेट चुन सकते हैं।

क्या है ANC (एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन)

एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (Active noise cancellation) आपके आस-पास की आवाज़ों को उठाकर, एक रिवर्स यानि उल्टी फ्रीक्वेंसी बनाकर बाहर के शोर को पूरी तरह से रद्द करता है। इसमें हैडफ़ोन या इयरफोन, ओरिजिनल साउंड की तुलना में उल्टी स्थिति के साथ, बिल्कुल समान आयाम (amplitude) पर आवाज़ या साउंड को बाहर फेंकते हैं। ये बैकग्राउंड में आपके कानों में चल रही ध्वनि के वेव से मिल जाती है और नयी वेव बनती हैं, जो पूरी तरह से बाहर की आवाज़ को आपके कानों तक पहुँचने से रोकती हैं। आखिरकार आपको या तो बाहर की काफी कम आवाज़ सुनती है और अगर आपने किसी अच्छे एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ TWS लिए हैं, तो आपको बाहर के साउंड बिलकुल नहीं सुनते हैं।

कितने उपयोगी हैं ANC तकनीक के साथ आने वाले इयरफोन ?

ANC फ़ीचर के साथ आने वाले हैडफ़ोन या इयरफोन आपको बिना किसी शोर के कॉल लेने, या संगीत सुनने में काफी मदद करते हैं। और अगर आप ज़्यादा हवाई यात्रा करने वालों में से हैं, तो ये एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो आपके पास होना ही चाहिए। हवाई यात्रा के दौरान ये आपके कानों को उस शोर और परेशानी से बचाते हैं जो जहाज़ के इंजन की आवाज़ और हवा के कम दबाव में होती है। साथ ही किसी भी ऑडियो को ANC के साथ सुनना और आसान और बेहतर लगता है। वैसे हवा से उतारकर ज़मीन पर भी इनका इस्तेमाल काफी ज़रूरी हो गया है। इनको कानों में लगाते ही आप बस, ट्रेन में भी आराम से संगीत सुनते हुए जा सकते हैं। घर में भी आपके पंखे, AC की थोड़ी बहुत आने वाली आवाज़ को ये रोकता है। हालांकि एंट्री-लेवल में जो बड्स या हैडफ़ोन आपको मिलते हैं, उनमें ANC (एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन) उतना असरदार नहीं है और बिल्कुल बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए आपको प्रीमियम विकल्पों की तरफ ही जाना होगा।

ऐसे और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.newsnext.in/  पर क्लिक करें और Latest tech news से रिलेटेड आर्टिकल्स पाएं।

About News Next

Check Also

राजकोट नगर निगम ने अटल सरोवर में लेजर शो का किया आयोजन

राजकोट नगर निगम ने अटल सरोवर में लेजर शो का किया आयोजन  राजकोट नगर निगम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *