Breaking News

Latest technology updates। JioPhone 5G की पहली झलक आई सामने, जाने कीमत और फीचर्स

JioPhone 5G भारत में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया जाएगा, ऐसा कंपनी ने इसकी घोषणा के वक्त से ही कहना शुरू कर दिया था। साल की शुरुआत में इसके स्पेसिफिकेशन भी रिवील कर दिए गए थे। लेकिन अभी तक फोन मार्केट में उतारा नहीं गया है। अब ब्रेकिंग अपडेट ये है कि इसकी लाइव इमेज लीक हो गई हैं। साथ में इसके स्पेसिफिकेशन भी बताए गए हैं और प्राइस के बारे में भी बताया गया है। आइए बताते हैं इस अफॉर्डेबल 5जी स्मार्टफोन के बारे में ताजा जानकारी।

Latest technology updates

LATEST TECHNOLOGY UPDATES

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio भारत के सबसे सस्ते 5जी फोन JioPhone 5G के साथ एक बार फिर से स्मार्टफोन मार्केट को हिलाने के लिए तैयारी कर रही है। देश में 5G का विस्तार तेजी से हो रहा है और ज्यादा से ज्यादा यूजर 5जी नेटवर्क का अनुभव लेना चाहते हैं, लेकिन महंगे 5जी स्मार्टफोन उनकी इस अभिलाषा के आड़े आ जाते हैं। ऐसे में जियो के अफॉर्डेबल 5जी फोन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। अब फोन की लाइव इमेज लीक हो गई हैं। Twitter पर एक यूजर ने फोन की लाइव इमेज पोस्ट की हैं।

लीक के मुताबिक, JioPhone 5G का लॉन्च भारत में दिवाली के आसपास हो सकता है। यह इस साल के अंत तक खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा, ऐसा कहा गया है। फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका प्राइस रहने वाला है। जियो फोन 5जी का प्राइस (JioPhone 5G Price) Rs 10,000 से भी कम बताया जा रहा है। फोन के प्रोसेसर के बारे में यहां जानकारी स्पष्ट नहीं है। लेकिन इसके कैमरा के बारे में कहा गया है कि 13 मेगापिक्सल का लेंस रियर में मेन कैमरा के रूप में होगा, जिसके साथ में 2 मेगापिक्सल का सपोर्टिव लेंस होगा। यानि कि यह डुअल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है। फ्रंट में सेल्फी आदि के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा बताया गया है।

JioPhone 5G लीक इमेज  देखकर पता चलता है कि फ्रंट में यह वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आने वाला है। रियर में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा दिख रहा है, जिसके नीचे सेंटर की ओर जाता हुआ जियो का लोगो दिखाई दे रहा है।

JioPhone 5G specifications (expected)

अभी तक फोन के बारे में जो लीक्स और अपडेट्स आए हैं, उनके मुताबिक JioPhone 5G के स्पेसिफिकेशन के अंतर्गत 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। फोन में Snapdragon 480 चिपसेट बताया गया है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में इसमें Dimensity चिपसेट का जिक्र भी किया गया है। इसलिए प्रोसेसर के बारे में स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है।

JioPhone 5G में 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। यह 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 5000mAh बैटरी कैपिसिटी कैरी कर सकता है। इसमें n3, n5, n28, n40, और n78 5G बैंड्स का सपोर्ट बताया गया है। फोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आ सकता है।

ऐसे और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.newsnext.in/ पर क्लिक कर और Latest technology updates से रिलेटेड आर्टिकल्स पाएं।

 

 

About News Next

Check Also

चौथा चरण : 1717 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद

चौथा चरण : 1717 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद 96 सीटों पर हुई वोटिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *