Breaking News

Lifestyle news। गर्मियों में टैनिंग की समस्या से हैं परेशान, तो ये 5 होममेड स्क्रब होंगे बेस्ट

गर्मियों के मौसम में अक्सर धूप-धूल और मिट्टी की वजह से चेहरे पर गंदगी जमा होने लगती है। ऐसे में कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी त्वचा का निखार वापस नहीं आ पाता है। स्किन में जमी इस गंदगी को हटाने के लिए स्क्रब एक बढ़िया विकल्प है। लेकिन कई बार मार्केट में मिलने वाले स्क्रब की वजह से साइड इफेक्ट्स आदि होने लगते हैं। ऐसे में आप घर पर मौजूद कुछ चीजों की मदद से आसानी से होममेड स्क्रब तैयार कर सकते हैं। स्क्रब की मदद से न सिर्फ चेहरे पर जमी गंदगी निकल जाती है, बल्कि यह रोम छिद्रों को खोलते और साफ भी करते हैं।अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं, तो घर पर बन इन नेचुरल और फ्रेश स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो इन्हे बनाने के तरीके के लिए इस Lifestyle news के आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

Lifestyle news

LIFESTYLE NEWS

नींबू और चीनी का स्क्रब

सामग्री

  • आधा कप चीनी
  • चम्मच नींबू का रस
  • एक चौथाई कप नारियल तेल

ऐसे बनाएं नींबू और चीनी का स्क्रब

  • नींबू और चीनी का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले शक्कर, नारियल तेल और नींबू के रस को मिलाएं।
  • आप नींबू के रस की जगह नींबू के छिलके भी घिसकर डाल सकते हैं।
  • सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और बस नींबू और चीनी का स्क्रब तैयार है।
  • अब इस तैयार स्क्रब से अपने चेहरे को एक से दो मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ें।
  • कुछ देर बाद साफ पानी से मुंह धो लें।

शहद और ओट्स का स्क्रब

सामग्री

  • एक चम्मच शहद
  • एक चौथाई कप ओट्स
  • एक चम्मच हल्का गर्म पानी

ऐसे बनाएं शहद और ओट्स का स्क्रब

  • शहद-ओट्स स्क्रब के लिए सबसे पहले एक बाउल में शहद, ओट्स और पीना डालें।
  • अब इन सभी चीजों को अच्छे मिक्स कर स्क्रब तैयार करें।
  • इसके बाद इस स्क्रब से अपने चेहरे की 2 से 3 मिनट तक मसाज करें।
  • बाद में साफ पानी से चेहरे धो लें।
  • इस स्क्रब की मदद से डेड स्किन सेल्स छुटकारा मिलेगा।

नींबू और सी सॉल्ट का स्क्रब

सामग्री

  • 2 चम्मच सी सॉल्ट
  • एक चम्मच नींबू का रस
  • एक चम्मच शहद

ऐसे बनाएं नींबू और सी सॉल्ट का स्क्रब

  • 2 चम्मच सी सॉल्ट
  • एक चम्मच नींबू का ऐसे बनाएं नींबू और सी सॉल्ट का स्क्रब
  • नींबू और सी सॉल्ट का स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में सी सॉल्ट, नींबू का रस और शहर डालें।
  • अब तीनों सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करें।
  • इसके बाद इस तैयार स्क्रब से अपने चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें

बाद में साफ पानी से मुंह धो लें।

खीरे, तरबूज और पाउडर मिल्क का फेस मास्क

सामग्री-

  • 1 चम्मच खीरे का जूस या पल्प
  • 1 चम्मच तरबूज
  • 2 छोटे चम्मच मिल्क पाउडर

ऐसे बनाएं तरबूज और पाउडर मिल्क से बनाएं फेस मास्क

  • खीरे के जूस/पल्प, तरबूज और मिल्क पाउडर को एक ब्लेंडर में डालकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 30 मिनट बाद नॉर्मल पानी से अपना मुंह धो लें।

बादाम, दही और हल्दी से बनाएं का मास्क

सामग्री-

  • 1 चम्मच कूटा हुआ बादाम
  • 1 चम्मच दही
  • चुटकी भर हल्दी पाउडर

ऐसे बनाएं दही और हल्दी से बनाएं का मास्क

  • एक कटोरी में तीनों चीजों के लेकर अच्छे से मिला लें।
  • इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 15 मिनट के बाद, सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों को घुमाते हुए स्क्रब करें और फिर पानी से मुंह धो लें।

ऐसे और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.newsnext.in/पर क्लिक करें और Lifestyle News से रिलेटेड इंटरस्टिंग आर्टिकल्स पाएं।

About News Next

Check Also

पंचकूला सिविल हस्पताल सेक्टर 6 की व्यवस्था बारे शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं जजपा नेता ओ पी सिहाग की बेबाक राय *

*पंचकूला सिविल हस्पताल सेक्टर 6 की व्यवस्था बारे शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं जजपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *