Breaking News

Latest technology updates। Google बंद करने जा रहा है यूट्यूब का यह अहम फीचर, जानिए पुरी खबर

यूट्यूब (YouTube) क्रिएटर्स ध्‍यान दें! इस पॉपुलर वीडियो स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म पर एक फीचर को बंद किया जा रहा है। अगले महीने 26 जून से YouTube Stories (यूट्यूब स्‍टोरीज) का ऑप्‍शन उपलब्‍ध नहीं होगा। एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में कंपनी ने यह जानकारी दी है। यूट्यूब ने बताया है कि जो भी स्‍टोरीज 26 जून से पहले से लाइव हैं, वो शेयर की गई तारीख के 7 दिनों बाद एक्‍सपायर हो जाएंगी। 26 जून से किसी भी यूट्यूब क्रिएटर को Stories का विकल्‍प नहीं मिलेगा। और जानने के लिए इस Latest technology updates के आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

Latest technology updates

LATEST TECHNOLOGY UPDATES

गूगल के मालिकाना हक वाले यूट्यूब ने साल 2017 में YouTube स्टोरीज फीचर की शुरुआत की थी। इसके जरिए क्रिएटर अपने बड़े वीडियोज को प्रमोट करते हैं। ब्‍लॉग पोस्‍ट से यह भी पता चलता है कि कंपनी वीडियो से जुड़े दूसरे तरीकों जैसे- यूट्यूब शॉर्ट्स, लाइव आदि पर फोकस करना चाहती है। यूट्यूब ने कहा है कि इन प्रमुख विशेषताओं को प्राथमिकता देने के लिए स्‍टोरीज को खत्‍म किया जा रहा है। यूट्यूब ने कंटेंट क्रिएटर्स से कहा है कि वो कम्‍युनिटी पोस्‍ट और यूट्यूब शॉर्ट्स पर अपना फोकस करें।

अलग-अलग माध्‍यमों के जरिए भी यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को हालिया डेवलपमेंट की सूचना देगी। फोरम पोस्‍ट, इन-ऐप मैसेज, रिमांडर के जरिए बताया जाएगा कि YouTube Stories को बंद किया जा रहा है। खास यह है कि स्‍टोरीज फीचर यूट्यूब की उपज नहीं थी। इसे स्नैपचैट (Snapchat) से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया था। यह फीचर उन क्रिएटर्स के लिए था, जो सब्‍सक्राइबर्स की एक निश्चित सीमा तक पहुंच चुके थे और छोटे वीडियो के जरिए अपने बड़े वीडियोज को प्रमोट करना चाहते थे। कंपनी अब कम्युनिटी पोस्ट और यूट्यूब शॉर्ट्स पर फोकस कर रही है।

इस साल की शुरुआत में यूट्यूब ने बताया था कि वह शॉर्ट्स वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स के साथ विज्ञापन से हुई कमाई को बांटना शुरू कर रहा है। कमाई में से 55 प्रतिशत हिस्सा YouTube लेगा और 45 प्रतिशत हिस्‍सा क्रिएटर को मिलेगा। यह प्रोग्राम 1 फरवरी से शुरू हो गया है। YouTube ने इसके लिए नए पार्टनर प्रोग्राम एग्रीमेंट को भी लागू किया है, जिसे एक्‍सेप्‍ट करने के लिए क्रिएटर्स के पास 10 जुलाई तक का समय है।

यूट्यूब ने 2018 में शुरू किया था स्टोरी फीचर

यूट्यूब ने 2018 में स्टोरी फीचर की शुरुआत करीब 10,000 से अधिक यूजर्स के साथ किया था। उस समय यूट्यूब ने कहा कि इससे क्रिएटर्स अपने दर्शकों के साथ ज्यादा सरल तरीके से जुड़ सकेंगे। इससे क्रिएटर्स अपने कंटेंट को अधिक से अधिक यूजर्स तक ज्यादा तेज गति से पहुंचा सकेंगे।

आपको बता दें कि यूट्यूब स्टोरी ठीक उसी तरह से काम करती है जैसे इंस्टाग्राम स्टोरी काम करती है। यानी अगर आप यूट्यूब पर कोई स्टोरी लगाते हैं तो वह भी 24 घंटे पर अपने आप रिमूव हो जाती है। इंस्टाग्राम में यूजर्स स्टोरी हाईलाइट्स के साथ सेव भी कर सकते हैं लेकिन यूट्यूब में ऐसा फीचर नहीं मिलता।

YouTube पर इतने समय तक रहती हैं स्टोरीज

इंस्टाग्राम और Snapchat पर स्टोरीज की तरह यूट्यूब स्टोरीज भी कुछ समय के बाद गायब हो जाती हैं। इंस्टाग्राम में एक दिन यानी 24 घंटे के बाद स्टोरी अपने आप हट जाती हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम की स्टोरी हाइलाइट्स के साथ यूजर जिस तरह स्टोरी सेव कर सकते हैं, उस तरह से यूट्यूब पर किसी क्रिएटर्स की प्रोफाइल पर स्टोरीज को सेव करना संभव नहीं था।

ऐसे और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.newsnext.in/ पर क्लिक करें और Latest technology updates से रिलेटेड आर्टिकल्स पाएं।

About News Next

Check Also

अद्भुत है भगवान श्री कृष्णा और उनकी लीलाएं : आसाराम शास्त्री 

अद्भुत है भगवान श्री कृष्णा और उनकी लीलाएं : आसाराम शास्त्री पंचकूला 25 अगस्त (संदीप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *