Breaking News

Longest Solar Eclipse till Date Today: आज तक का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण आज, जानिए NASA न कोन सी खास तैयारी की है? पढ़ें क्या होगी ग्रहण की टाईमलाईन

Longest Solar Eclipse till Date Today: आज सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है पूरे विश्व में। यह ग्रहण पूर्ण सूर्योपराग होगा और सबसे लंबी आयु का होगा। इस ब्रह्मांड घटना के दौरान नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन एक खास प्रयोग भी करने जा रहा है। इस बार दिवाकर ग्रहण की आयु 5 घंटे 10 मिनट तक की होगी। इस दौरान 4 मिनट और 11 सेकंड के लिए आकाश में पूरा अंधकार छा जाएगा। साल 2024 का यह प्रथम सूर्य ग्रहण है आज यानी 8 अप्रैल को लगने जा रहा है। यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण होगा और सबसे लंबी वक्त का होगा।

सूर्य ग्रहण का समय Longest Solar Eclipse till Date Today

सूर्य ग्रहण आज यानी 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और इसका अंतिम वक्त 9 अप्रैल को सुबह 2 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा। इस वजह से इस बार सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 10 मिनट की होगी। इस दौरान 4 मिनट और 11 सेकंड के लिए पूरा आकाश कला हो जायेगा।

सूर्य ग्रहण कहां कहां दिखाई देगा

सूर्य ग्रहण मैक्सिको, उत्तरी अमेरिका, कनाडा, जमैका, आयरलैंड, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र, क्यूबा, डोमिनिका, कोस्टा रिका, पश्चिमी यूरोप, फ्रेंच पोलिनेशिया, पेसिफिक, अटलांटिक और आर्कटिक में दिखेगा। सबसे पहले ग्रहण को मैक्सिको के Mazatian शहर में देखा जाएगा।

सूर्य ग्रहण दिखेगा आज भारत में? Longest Solar Eclipse till Date Today

यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, यही कारण है कि यहा सूतक काल भी नहीं लगेगा। लेकिन,आप दान कर सकते हैं, जिससे पुण्य की प्राप्ति होगी।

NASA क्या करने जा रही है इस सूर्य ग्रहण में

नासा के वैज्ञानिक आज एक जरूरी प्रयोग करने जा रहे हैं। दरअसल, नासा की एक टीम आज सूर्य ग्रहण को देखते हुए तीन रॉकेट छोड़ने जा रही है। एक रॉकेट ग्रहण से प्रथम छोड़ा जाएगा, जबकि दूसरा सूर्य ग्रहण जब लग जायेगा तब छोड़ा जाएगा। वहीं, तीसरा रॉकेट ग्रहण के हाट जाने के 45 मिनट बाद छोड़ा जाएगा। नासा इस प्रयोग से तीनों वक्त पर मौसम में बदलाव को रिकॉर्ड करना चाहता है।

READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल

READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन

About News Next

Check Also

Latest News Update:प्रधानमंत्री मोदी रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली लौटे

प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेकर लौटे नई दिल्ली: प्रधानमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *