Breaking News

Mauja Hi Mauja Song Lyrics: इस गाने के लिरिक्स नहीं पड़े थे लोगों के पल्ले फिर भी किया था धमाल, निर्देशक ने स्वीकार की ये बात

Mauja Hi Mauja Song Lyrics: निर्देशक इम्तियाज अली ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। जब वी मेट से लेकर रॉकस्टार जैसी फिल्में बनाने वाले अली जल्द ही अपने देखनेवालो के बीच जल्द ही एक अच्छी मूवी के साथ साथ वापिस लौट रहे हैं। हाल ही में एक बातचीत में बताया कि उनकी फिल्म जब वी मेट का एक ऐसा गाना था जिसके लिरिक्स लोगों को बिल्कुल समझ नहीं आए फिर भी यह गाना लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया और सुपरहिट भी हुआ।

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब वी मेट’ का एक-एक सीन आज भी लोगों को अच्छी तरह से याद है। करीना कपूर खान और शाहिद कपूर स्टारर रोमांटिक फिल्म को आज भी दर्शक बड़े चाव से टीवी पर देखते हैं। इतना ही नहीं, ‘मैं अपनी फेवरेट हूं’ जैसे डायलॉग्स की इंटरनेट पर आज भी खूब रील बनती हैं।

फिल्म तो ब्लॉक बस्टर थी Mauja Hi Mauja Song Lyrics

करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की ये फिल्म तो ब्लॉकबस्टर थी ही, लेकिन इसके गाने को भी ऑडियंस को काफी पसंद है। ‘आओगे जब तुम साजना’ हो या फिर ‘ये इश्क हाय’ हर गाने पर लोग आज भी झूम कर नाचते है।
वो गाना इसके बारे में हाल ही में डायरेक्टर इम्तियाज अली ने बताया। अपनी एक रिसेंट इंटरव्यू में जिसमें उन्होंने बताया कि एक अच्छी मूवी और भी आ रही है। और उन्हें आशा है कि वह मूवी भी सुपरहिट होगी

नहीं आए लोगों को समझ जब वी मेट के इस गाने के लिरिक्स Mauja Hi Mauja Song Lyrics

इम्तियाज अली जो अपनी आगामी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के साथ फिर से अपने चाहने वालो के बीच में वापिस लौट रहे हैं, उन्होंने हाल ही में ये बताया है की जब वी मेट के आइकोनिक गाने ‘मौजा ही मौजा’ जब वी मेट का एक ऐसा गाना था, जिसके लिरिक्स ज्यादातर देखने वालो को समझ नहीं आए थे।

अनुभव सिंह बस्सी से बातचीत में अली ने बताया कि ये फिल्म का एक ऐसा गाना था, जो लोगों को लगा नहीं चलेगा, क्योंकि उन्हें पंजाबी बहुत कम समझ आती है। इम्तियाज अली ने कहा, “जब हम मौजा ही मौजा गाने को कंपोज कर रहे थे, उस समय किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, लेकिन इर्शाद कामिल पंजाब से हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि ये गाना बहुत ही सुपरहिट होगा” और हो भी गेया।

READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल

READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन

About News Next

Check Also

Vicky Shares Photos on Katrina's Birthday

Vicky Shares Photos on Katrina’s Birthday: विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर तस्वीरें कीं शेयर

Vicky Shares Photos on Katrina’s Birthday: कैटरीना कैफ के 41वें जन्मदिन पर अभिनेता-पति विक्की कौशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *