Name of Chairperson of Punjab Women Commission: पंजाब सरकार का नया बड़ा फैसला आया सामने जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की पंजाब सरकार ने नये चेयरपर्सन का नाम सामने रख दिया गया है मनीषा गुलाटी की जगह पर अब राज लाली गिल होंगी पंजाब की नयी चेयरपर्सन राज लाली गिल पंजाब महिला कमिशन भी है और यह आम आदमी के स्थापना के समय से उनके साथ काम कर रही है वह आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रधान भी रह चुकी हैं।
इसके चलते ही नयी चेयरपर्सन राज लाली गिल ने पंजाब सरकार और अरविन्द केजरीवाल को धन्यवाद किया और कहा की जो जिमेवारी मुझे दी गयी है में उनको पुरी ईमानदारी से पुरा करूँगी
पंजाब सरकार की तरफ से महिला कमीशन की चेयरपर्सन नियुक्त किये गये राज लाली गिल मुहाली की रहने वाली है यह दूसरी महिला है जब मुहाली जिले महिला को यह जिमेदारी दी गयी है इसने पहले अकाली भाजपा दल सरकार की तरफ से परमजीत कौर लंडरा महिला कमीशन चेयरपर्सन बनी थी
READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल
READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन