Breaking News

हिमाचल में बागियों की बगावत किस पर पड़ेगी भारी ?बदल सकते हैं सियासी समीकरण !

बागियों ने 16 सीटें बनाई हॉट,जिसमे से 6 पर होगी कांटे की टक्कर !

बागियों से हर सरकार को डर लगता है और इस बार हिमाचल के चुनाव में भी बागियों ने 16 सीटों को हॉट बनाया है जिसमें 6 सीटों पर कांटे की टक्कर होगी और अगर 6 सीटों पर क्लियर मेजोरिटी नहीं मिलती है ऐसा भी हो सकता है कि यही बागी सरकार बना देंगे। हिमाचल प्रदेश में पहली बार BJP में लगभग 21 और कांग्रेस में 7 सीटों पर बागी मैदान में है। इनके कारण करीब 10 सीटें हॉट हो गई है। यही सीटें यदि बाद में किसी दल को क्लियर मेजोरिटी (बहुमत) नहीं मिल पाती तो सरकार बनाने में डिसाइडिंग फैक्टर साबित होंगी।प्रदेश में इस वक्त चौपाल, सुलह, देहरा, आनी, मंडी, नालागढ़, ठियोग में निर्दलीय कांटे की टक्कर में माने जा रहे हैं जबकि बंजार, फतेहपुर, किन्नौर, बड़सर, करसोग, सुंदरनगर, अर्की, हमीरपुर चंबा और पच्छाद में भी बागी मजबूत हो रहे है।
इन सीटों पर बागियों ने कांग्रेस व भाजपा के नाम में दम कर रखा है। ज्यादातर सीटों पर भाजपा प्रत्याशी मुश्किल में है, ठियोग, आनी, सुलह, अर्की, पच्छाद और चौपाल में कांग्रेस के बागी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।

नालागढ़ में केएल ठाकुर बन सकते हैं मुसीबत

सोलन के नालागढ़ में BJP के बागी एवं पूर्व विधायक केएल ठाकुर के कारण पार्टी की डगर मुश्किल लग रही है। यहां पर भाजपा ने पूर्व में कांग्रेसी विधायक लखविंद्र राणा को प्रत्याशी बना रखा है। अब यहां लखविंदर राणा, कांग्रेस के बाबा हरदीप और निर्दलीय केएल ठाकुर के बीच मुकाबला है। यहां भी नतीजे चौकाने वाले हो सकते है। मंडी में भाजपा के बागी प्रवीण शर्मा, किन्नौर में तेवंत नेगी, चंबा में इंदिरा ठाकुर, बड़सर में संजीव शर्मा, बिलासपुर में सुभाष शर्मा, अर्की में राजेंद्र ठाकुर, हमीरपुर में आशीष शर्मा, सुंदरनगर में अभिषेक ठाकुर, बंजार में हितेश्वर सिंह, करसोग में युवराज कपूर भी समीकरण बिगाड़ सकते हैं।

About Bhanu Sharma

Check Also

गहरी खाई में गिरी कार, 5 छात्रों की मौत

गहरी खाई में गिरी कार, 5 छात्रों की मौत देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *