Breaking News

Online news updates। चीन के अस्पताल में लगी भीषण आग, बचने के लिए एसी से लटके दिखे लोग

चीन की राजधानी बीजिंग के एक अस्पताल में भीषण आग लगने से 29 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है. भीषण आग का मंजर बेहद ही खौफनाक था. आग की लपटें और धुए का गुबार दूर तक देखा जा सकता था. आग से बचने के लिए कुछ लोग एसी पर खड़े हो गए तो वहीं कुछ ने छलांग लगाना शुरू कर दिया. बता दें, अभी तक 71 लोगों को बचाया लिया गया है. और इनफॉर्मेटिव बातें जानने के लिए इस Online news updates के आर्टिकल को पूरा पढ़िए.

Online news updates

ONLINE NEWS UPDATES

दोपहर में लगी थी आग

चांगफेंग अस्पताल में यह आग दोपहर करीब 12.57 बजे लगी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ ने काफी मुश्किलों के बाद आग को बुझाया पाया. बताया गया कि आग इतनी तेजी से फैली कि इसने अस्पताल के पूर्वी विंग को अपनी चपेट में ले लिया. इस विंग में गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाता था.

71 मरीजों को किया गया ट्रांसफर

आग में घायलों को दूसरे अस्पताल में पहुंचाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर आग लगने की खबर मिली. आनन-फानन में मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

टीम के पहुंचने से पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसके बाद रेस्क्यू कर अस्पताल से 71 मरीजों को अन्य जगह पर स्थानांतरित किया गया. आग लगने के दौरान अस्पताल में लाइट कट गई थी जिसके चलते अंदर अंधेरा हो गया था. वीडियो में अस्पताल बिल्डिंग के बाहर खिड़कियों से धुआं निकलते देखा जा रहा था.

आग के कारणों का नहीं पता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा बीजिंग के चांगफेंग अस्पताल में हुआ है. फिलहाल हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खिड़की से कूद पड़े लोग

अस्पताल में फंसे लोगों को बचाने के लिए दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 71 लोगों को बाहर निकाला गया. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में लोग बाहर लगे एयर कंडीशनिंग यूनिट के ऊपर बैठे दिख रहे हैं. वहीं कुछ दूसरे रस्सियों के सहारे बिल्डिंग से लटककर कूद रहे हैं.

आग में झुलसे लोगों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है. आग लगने के फौरन बाद, शहर के शीर्ष अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया. स्थानीय मीडिया ने बताया कि बीजिंग पार्टी के सचिव यिन ली ने “दुर्घटना के कारणों की शीघ्र पहचान करने और संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों को जवाबदेह ठहराने” की बात कही है.

सोशल मीडिया पर चर्चा

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग आग से बचने के लिए चादर का सहारा लेकर छलांग लगा रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग एसी पर बैठे नजर आए. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि यह दुखद है. मैं अपने घर की खिड़की से दुर्घटना देख सकता हूं. दोपहर के समय बहुत सारे लोग एयर कंडीशनिंग यूनिट पर खड़े थे और उनमें से कुछ जान बचाने के लिए नीचे कूद भी गए.

ऐसे और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.newsnext.in/ पर क्लिक करें और Online news updates से रिलेटेड आर्टिकल्स पाएं।

About News Next

Check Also

भृग वशी ब्राह्मण ज्योतिष महासभा रजिस्टर्ड के द्वारा पंडित अनिल परियाल को भृगु रत्न अवार्ड से सम्मानित संस्था के अध्यक्ष सुनील जी राजस्थानी प्रमोद भार्गव ..

ब्राह्मण- भृग वशी ब्राह्मण ज्योतिष महासभा रजिस्टर्ड के द्वारा पंडित अनिल परियाल को भृगु रत्न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *