JioCinema का नाम जल्द ही बदलने वाला है। खबर है कि जियोसिनेमा ऐप का नाम बदलकर JioVoot होने वाला है! साथ ही नए नाम के अलावा इसमें सब्सक्रिप्शन प्लान भी कंपनी जल्द ही जोड़ने जा रही है। JioCinema IPL 2023 के लिए स्ट्रीमिंग पार्टनर है। सभी मैच यहां फ्री में देखे जा सकते हैं। लेकिन सीजन खत्म होने के साथ ही इसका नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं, फ्री कहा जाने वाला ये OTT प्लेटफॉर्म अपने सब्सक्रिप्शन भी लागू करने जा रहा है। विस्तार में जानने के लिए इस Latest technology updates के आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
LATEST TECHNOLOGY UPDATES
Reliance का JioCinema ऐप जल्द ही दूसरे नाम से जाना जाने लगेगा। इसका नाम बदलकर JioVoot होने वाला है, ऐसा एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है। OnlyTech की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जियोसिनेमा नए कंटेंट के साथ ही नया नाम भी लेकर आने वाली है। Viacom 18 का ये OTT प्लेटफॉर्म अपने सब्सक्रिप्शन प्लान भी शुरू करने जा रहा है जो कि IPL 2023 के बाद से लागू हो जाएंगे। Viacom 18 का एक अन्य प्लेटफॉर्म Voot भी है। रिपोर्ट के अनुसार, अब दोनों प्लेटफॉर्म्स को जोड़कर JioVoot करने की तैयारी है।
हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से मीडिया और बिजनेस प्रेसिडेंट ज्योति देशपांडे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि JioCinema में जल्द ही बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर नया कंटेंट लाए जाने की तैयारी हो चुकी है। इसके साथ ही इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान भी जल्द लागू किए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, JioVoot एक सब्सक्रिप्शन प्लान Super Plan नाम से लॉन्च कर सकता है। इसकी कीमत 99 रुपये हो सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इसके बारे में कोई संकेत नहीं मिला है।
सब्सक्रिप्शन रणनीति नही हुई अभी तय
JioVoot की सब्सक्रिप्शन रणनीति क्या होगी, अभी यह साफ नहीं है। कंपनी अभी प्राइसिंग पर काम कर रही है और जल्दी इसके लिए प्लान घोषित किए जाने की संभावना है। ऐप पर कंटेंट देखने के लिए यूजर को मासिक चार्ज देना होगा या वार्षिक, अभी यह भी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन इतना तय है कि JioCinema अब फ्री नहीं रहेगा। हाल ही में जियो स्टूडियो ने 100 से ज्यादा मूवी और टीवी सीरीज लाने की घोषणा की थी। इनमें शाहरुख खान की डंकी, वरुण धवन की भेड़िया-2 और राजकुमार राव व श्रद्धा कपूर की स्त्री-2 जैसे नाम भी शामिल हैं।
कुछ समय पहले एयरटेल ने लगाया था आरोप
Jio Cinema एक ऐप बेस्ड डिजिटल कंटेंट प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म है, जिसे जियो का बैकअप मौजूद है। इस ऐप पर फ्री में यूजर्स टीवी चैनल्स का लुत्फ उठाते थे। इसके लिए मोबाइल में जियो रिचार्ज होना जरूरी था। इसके बाद यूजर्स ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फ्री में मूवी, शोज, न्यूज, म्यूजिक और क्रिकेट का लुत्फ उठाते थे। अब इससे एयरटेल को काफी नुक़सान हो रहा था तो एयरटेल ने जियो के खिलाफ टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी Trai में शिकायत की। इसमें ब्रॉडबैंड और डिजिटल ऐप के लिए कानून बनाने की मांग की गई। एयरटेल का कहना है कि जियो डीटीएच को खत्म करना चाहती है। जहां डीटीएच पर मैच देखने के लिए 19 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं। वही जियो सिनेमा पर क्रिकेट मैच को फ्री में देखा जा सकता है।
ऐसे और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.newsnext.in/ पर क्लिक करें और Latest technology updates से रिलेटेड आर्टिकल्स पाएं।