दोबारा हिमाचल आएंगे ऑब्जर्वर,पोलिंग एजेंट बिठाने का देना होगा पूरा ब्यौरा!
प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान होने वाले खर्चे को भी प्रत्याशियों को अपने अकाउंट में शो करना होगा। मतगणना के बाद प्रत्याशियों का अकाउंट चेक करने ऑब्जर्वर दोबारा हिमाचल आएंगे। चुनाव संपन्न होने के बाद ऑब्जर्वर की टीम वापस लौट गई है। इस दौरान टीम ने प्रत्याशियों का तीन बार अकाउंट चेक किया है। दावा किया जा रहा है कि इस दौरान कहीं से भी किसी प्रत्याशी के अकाउंट में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है।मतगणना के दौरान राजनीतिक पार्टियों द्वारा काउंटिंग हॉल में बैठाए जाने वाले एजेंटों पर किए जाने वाले खर्च को भी प्रत्याशी को अपने अकाउंट में शो करना होगा। मतगणना के दौरान प्रत्याशी ने कितने एजेंट काउंटिंग हॉल में बिठाए हैं और किस तरह की व्यवस्था की है, इसकी पूरी जानकारी निर्वाचन विभाग को देनी होगी। उन पर प्रत्याशियों ने कितना खर्च किया है, उसे अपने अकाउंट में शो करना होगा।
मतगणना के 30 दिन के भीतर जमा करवाना होगा खर्चे का पूरा रिकॉर्ड
मतगणना के बाद हर प्रत्याशी को 30 दिन के भीतर निर्वाचन विभाग को अपने खर्चे का पूरा रिकॉर्ड जमा करवाना होगा। चुनाव के लिए प्रत्याशियों से अलग अकाउंट क्रिएट करवाया गया है। जिस पर चुनाव संबंधित सभी खर्चों का ब्यौरा देना अनिवार्य किया गया है। राज्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि मतगणना के दौरान होने वाले खर्चे को भी प्रत्याशियों अपने अकाउंट में जमा करना होगा। मतगणना के बाद खर्चे की जांच के लिए ऑब्जर्वर की टीम एक बार फिर हिमाचल आ रहीं हैं।