आज दिगज अभिनेता ऋषि कपूर का 71वी बर्थ एनिवर्सरी है। चाहे वो आज हमारे बीच नही है पर उनके चाहने वालो के लिए उनकी याद हमेशा जिंदा है। ऋषि कपूर ने अपनी जिंदगी में अलग अलग किदार निभाकर काफी हिट और एवरग्रीन फिल्मे बॉलीवुड को दी है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुवात फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से एक बाल कलाकार के रूप में की थी। इस फिल्म के बाद से उन्होंने काफी सुपरहिट फिल्म की है जिनके लिए उनको आज भी याद किया जाता है।
आज उनके जन्मदिन पर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर, करीना कपूर और संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है।
LATEST NEWS BOLLWOOD
बेटी रिद्धिमा कपूर ने भी शेयर की इमोशनल पोस्ट
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “हैप्पी बर्थडे पापा”। इसके अलावा उन्होंने एक पियानो में “एक हसीना थी, एक दीवाना था” की धुंध बजाकर वीडियो पोस्ट की है जिसने हर किसी को इमोशनल कर दिया है।
करीना कपूर ‘चिंटू अंकल’ को याद कर हुई इमोशनल
करीना कपूर अभिनेता ऋषि कपूर की भतीजी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में दिवगंत ऋषि कपूर की एक पुरानी फोटो स्टोरी पर शेयर की और लिखा “हैप्पी बर्थडे चिंटू अंकल, हमेशा हमारे दिल में, आपकी याद आएगी।”
संजय दत्त ने भी शेयर की इमोशनल पोस्ट
संजय दत्त ने भी अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट में दीगज अभिनेता ऋषि कपूर के साथ फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा की “चिंटू सर हमारे लिए परिवार से बढ़कर थे, उनमें एक बेहतरीन अभिनेता और अच्छे इंसान दोनो की समाहित थी। उनकी हंसी, कहानियां और सच्चाई हम सबको आपस में जोड़ कर रखती है। आज उनकी बर्थडे एनिवर्सरी पर, उनके द्वारा छोड़ा गया खालीपन साफ है, लेकिन उनकी यादों की गर्माहट हमेशा हमारे दिलो में जिंदा है। आपकी याद आती है, सर।