श्रद्धा मर्डर केस :राजदार ही निकला गुनहगार,हर प्यार करने वाले को एक बार जरूर ये देखना चाहिए !
नैशनल डेस्क: श्रद्धा मर्डर केस, जिसने पूरे देश में हलचल इस वक्त मचा रखी है और पुलिस के हाथ- पैर इस केस की जांच के दौरान फूल रहे हैं. श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस की जांच का दायरा अब बढ़ता जा रहा है और इस हत्याकांड में सबसे बड़ी चुनौती जो पुलिस के लिए है वह है आफताब की चुप्पी, जो राजदार है वह खामोश है, हत्यारे आफताब के गुनाहों का कच्चा चिट्ठा खोलने के लिए पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी है चार राज्यों में पुलिस जांच कर रही है. दिल्ली के जंगलों में पुलिस श्रद्धा के टुकडे तलाश कर रही है, इसके अलावा हत्यारा आफताब लगातार पुलिस को बरगलाने कोशिश कर रहा है. वह लगातार अपने बयान बदल रहा है ताकि पुलिस की जो जांच है उस में खलल पड़ता रहे।पुलिस छतरपुर में स्थित एक तालाब भी खाली करवा रही है ताकि उसमें श्रद्धा की सिर को तलाशा जा सके।
न्याय की मांग में सुलग रहा पूरा देश
श्रद्धा हत्याकांड को लेकर पूरा देश इस वक्त न्याय की मांग में सुलग रहा है. श्रद्धा के हत्यारे को पकड़ने का पुलिस के ऊपर लगातार लोगों की ओर से दबाव बनाया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस भी अपनी जांच के दायरे को लगातार बढ़ा रही है और हर दिन बड़े खुलासे इस हत्याकांड को लेकर सामने आ रहे हैं। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब यह कबूल चुका है कि उसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में कई दिनों तक स्टोर करके रखा और उन टुकड़ों को ठिकाने भी लगाता रहा लेकिन इसके अलावा भी इस केस की गुथी अभी पूरी तरह सुलझी नहीं है. पुलिस कई और तथ्यों को जांचने की कोशिश में जुटी है। पुलिस के आफताब से कई सवाल है जैसे कि उसने श्रद्धा के कपड़े उसने कहां फेंके, जिन हथियारों से उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए वह कहां है,और श्रद्धा को किस तरह बेरहमी से उसने मार डाला। इन तमाम सबूतों का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस कई राज्यों में जांच पड़ताल कर रही है.
दिल्ली पुलिस को जंगल से मिले अलग-अलग हड्डियों के 17 टुकड़े
दिल्ली पुलिस को जंगलों में 17 टुकड़े हड्डियों के मिले हैं जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया और जिनको देखकर आसानी से पहचाना जा सकता है कि इंसान की हड्डियां है. और वह हड्डियां श्रद्धा की है या नहीं यह भी पुलिस के लिए पता करना एक बड़ी चुनौती थी. डीएनए टेस्ट के लिए इन हड्डियों को फॉरेंसिक लैब भिजवाया गया और डीएनए टेस्ट के बाद यह साबित हो गया कि वह हड्डियां श्रद्धा की ही है.
आफताब श्रद्धा को ऋषिकेश में मारना चाहता था
श्रद्धा और आफताब ऋषिकेश भी गए थे, जहां पर श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी अपलोड किया था। जानकारी यह सामने आई है कि आफताब पहले श्रद्धा को ऋषिकेश में ले जाकर मारना चाहता था। लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने दिल्ली में इस कत्ल की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ऋषिकेश में भी सुराग तलाशने की फिराक में है और इतना ही नहीं इस मर्डर केस की जांच हरियाणा तक भी पहुंची है.पुलिस ने श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल की गई जो आरी है उसकी तलाश हरियाणा में आकर भी की है। पुलिस को शक है कि आफताब ने श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किया वह हथियार उसने अपने दफ्तर के पीछे मौजूद झाड़ियों में फेंका होगा पुलिस की ओर से मेटल डिटेक्टर तलाशी अभियान भी चलाया गया
देश की निगाहें दिल्ली पुलिस की जांच पर टिकी
श्रद्धा हत्याकांड को लेकर पूरा देश न्याय की मांग कर रहा है पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती इस केस को लेकर यह है कि मुख्य आरोपी जो है वही गुनहगार है. लेकिन अपने बयानों में वह पुलिस को बरगलाने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि श्रद्धा की हत्या को 6 महीने बीत चुके हैं ऐसे में दिल्ली पुलिस के सामने आफताब के खिलाफ सबसे बड़ी चुनौती है वो है आफताब की बदलती बयानबाजी। आफताब को हिरासत में लिए काफी समय हो चुका है लेकिन उसके खिलाफ अब तक एक भी ठोस सबूत नहीं मिला है.
व्हाट्सएप चैट,बाथ रूम में खून के निशान, और पांच बड़े चाकू
श्रद्धा हत्याकांड मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं और पुलिस की जांच भी इस मामले को लेकर काफी तेज हो चुकी है पिछले 12 दिनों में दिल्ली पुलिस के हाथ में कई अहम सबूत लगे और ऐसी बातें इस केस से जुड़ी सामने आ रही जोकि चौंकाने वाली हैं आफताब से भी लगातार पूछताछ कर रहे हैं हर छोटे से छोटे पहलुओं को जानने की कोशिश कर रही है ताकि इस मामले की तह तक जाकर गुनहगार को सजा दिलवाई जा सके पुलिस जांच में यह सामने निकल कर आया कि श्रद्धा को मारने के बाद उसके शरीर के टुकड़े करने के लिए हथियारों का इस्तेमाल किया गया और पुलिस ने आफताब के घर से 5 बड़े चाकू भी बरामद किए जिन्हें जांच के लिए भेजा गया और पुलिस को यह भी संदेह है कि आफताब ने इन्हीं चाकू की मदद से श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े किए होंगे इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज किए हैं जांच अभी जारी है
मास्टरमाइंड आफताब का मास्टर प्लान
जिस तरह से श्रद्धा हत्याकांड को लेकर पुलिस लगातार अपनी जांच को तेज कर रही है कई राज्यों में पुलिस की ओर से जांच तेज़ की जा रही है.हर पहलू पर जांच की जा रही है उससे तो यही साबित होता है कि आफताब ने पूरे मास्टर प्लान के तहत श्रद्धा को मारा और उसके शरीर के टुकड़े किए. जांच के काफी दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सबूत नहीं लगा है. पुलिस के मुताबिक आफताब श्रद्धा के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के लिए अपने फोन की लोकेशन ऑफ कर देता था. और अपना फोन किराए के फ्लैट पर ही छोड़कर लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने जाता था.
आफताब का कबूलनामा
एक अहम पहलू इस केस में यह सामने आया है कि आरोपी आफताब ने अपना जुर्म कबूल लिया है कि उसने श्रद्धा को मारकर उसके शरीर के 35 टुकड़े करने की बात को पुलिस के सामने कबूल कर लिया है जिसके बाद काफी हद तक इस केस में जांच की कड़ियां सोचती हुई नजर आ रही हैं इसके अलावा भी श्रद्धा मर्डर केस में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे पुलिस जांच में सामने आ रहे हैं जो इस मामले को और ज्यादा पेचीदा बना रहे हैं,कई राज्यों में पुलिस मामले की जांच में जुटी है, और पुलिस की ओर से अपनी जांच को और तेज बढ़ाया जा रहा है,ताकि जल्द से जल्द इस राज से उठ सके पर्दा।
श्रद्धा मर्डर केस में लेटेस्ट अपडेट
श्रद्धा मर्डर केस में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे होते हैं श्रद्धा का एक व्हाट्सएप चैट सामने आया जिसमें वह आफताब की पिटाई के बाद अपने किसी दोस्त से मदद मांग रही हैं. और अस्पताल में भी भर्ती होने की बात उन्होंने उस चैट में कही है. और इसी वायरल चैट में श्रद्धा ने आफताब के पीटे जाने के बाद लगी चोट के अपने निशान भी चैट में अपने दोस्त के साथ शेयर किए हैं. इसके अलावा आफताब ने इस पूरे हत्याकांड के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया और इंटरनेट का भी उसने काफी सहारा लिया इंटरनेट के माध्यम से उसने काफी जानकारी हासिल की और कई वेब सीरीज और फिल्मों से उसने कई सारे आइडियाज लेकर इस कत्ल की वारदात को अंजाम दिया।फिलहाल पुलिस की जांच जारी है हर दिन पुलिस की ओर से बड़े खुलासे इस मामले में किए जा रहे हैं और आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की भी मंजूरी पुलिस को मिली है जो कि इस मामले को सुलझाने में काफी सहायक साबित हो सकती है पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद यह संभव है कि नारको टेस्ट भी आफताब का करवाया जाए. जिससे और भी जांच में तेजी आएगी और पारदर्शिता बढ़ेगी और पुलिस जल्द इस हत्या की गुथी को सुलझा पायेगी।