भयानक आग से हुआ 40 लाख रुपए का नुकसान !
कुल्लू के तिची गांव में 11 कमरों का अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। आग से करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल कर्मचारियों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घरों को जलने से बचाया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का कोई भी पता नहीं चल पाया है। सहायता के लिए दोपहर के समय दमकल विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया था। आग से साथ लगते तीन मकान भी चपेट में आ सकते थे।
कड़ी मशक्कत के बाद साथ लगते तीन और मकानों को बचाया
कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मकानों को बचाया गया। अग्निशमन विभाग कुल्लू के स्टेशन फायर ऑफिसर ठाकर दास ने कहा कि आग की घटना में 40 लाख के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने कहा कि 80 लाख की संपत्ति को बचाया गया है। वहीं, विभाग ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। विभाग की माने तो यह घटना गत शनिवार को पेश आई है। इधर, प्रभावित परिवार की मदद के लिए अब स्वयं सेवक भी आगे आने शुरू हो गए है।