Breaking News

हिमाचल में एडवेंचर करने निकला युवक बर्फीली चोटियों में लापता, चढ़ते समय फिसला पांव !

पीक फतह करने निकला चौपाल का युवक हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता !

मनाली में फ्रेंडशिप पीक पर गया चौपाल का युवक लापता हो गया है। देहा का युवक अटल टनल के साथ लगती फ्रेंडशिप पीक पर हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हो गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें युवक की की तलाश में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि फ्रेंडशिप पीक पर चढ़ते हुए युवक गिर गया है।

बचाव के लिए मनाली से रेस्क्यू टीम भी रवाना हो चुकी है।

युवक की पहचान आशुतोष पुत्र सुंदर सिंह, ग्राम अड्शाला (घोघ), उपतहसील देहा, जिला शिमला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक घूमने के लिए घर से निकला था, लेकिन उसके घरवालों को इस बारे मेंं कोई सूचना नहीं है और युवक माता पिता का इकलौता पुत्र बताया जा रहा है, जबकि छह बहने हैं। समुद्रतल से 17,490 फुट की ऊंचाई पर स्थित चोटी की ओर चढ़ते समय आशुतोष लापता हुआ है। आशुतोष के साथियों शिमला के सचिन और मनाली के साहिल ने पुलिस थाने में बताया कि हम तीनों 17 नवंबर को फ्रेंडशिप पीक फतह करने निकले थे।

About Bhanu Sharma

Check Also

। तपती धरती पर अमृत की तरह गिरी बारिश की बूंदे

तपती धरती पर अमृत की तरह गिरी बारिश की बूंदे पालमपुर। लू के अलर्ट के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *