बिलासपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर के अधिकारियों से कहा की उन लोगो के लिए घर बनाए जाए जिन्होंने भारी बारिश और बाढ़ में अपने घर खो दिए है। उन्होंने ये भी बोला की प्रभावित लोगो को अधिक राहत प्रदान करने के लिए केंद्रीय और राज्य सरकार की राहत नियमवाली में बदलाव करना चाहिए।
राहत शिविर में रह रहे लोगो को आवास सुविधाएं प्रदान करने के आदेश
केंद्रीय मंत्री अनुराज ठाकुर ने बिलासपुर प्रशासन को आदेश देते हुए कहा की राहत शिविर में रह रहे लोगो को आवास सुविधाएं प्रदान की जाए। साथ ही में प्रभावित लोगो को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में अतिरिक्त प्रावधान करने का रास्ता बनाने जरूरी है।
“जिन लोगो के पास अतिरिक्त आवास है वो प्रभावित लोगो की करे मदद”
अनुराग ठाकुर ने अपील करते हुए कहा की- “जिन लोगो के पास अतिरिक्त आवास है, वो प्रभावित लोगो को किराए पर कमरा दे। अगर जरूरत पड़ी तो वे अपने फंड से किराया देने को तैयार है। उन्होंने आगे कहा की बिलासपुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है।” वहीं अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा की केंद्रीय सरकार हिमाचल प्रदेश की हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
बिलासपुर में अब तक 12 लोगो की जान जा चुकी है
बिलासपुर जिले में अब तक 189 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान का आकलन किया गया है। वहीं जिले में अब तक 12 लोगो की मौत हो चुकी है। 3208 क्षतिग्रस्त कार्यों के लिए मनेरगा के तहत राज्य सरकार द्वारा 24 करोड़ से अधिक की राशि की मंजूरी दे दी गई है। यह सब बातें बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कही।