नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव 2024 में एनडीए के खिलाफ लड़ने के लिए 26 पार्टियों के विपक्षी दल ने अपने गठबंधन का नाम “इंडिया” रखा है यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्यूस एलायंस। फिलहाल अभी तक विपक्षी दल की तरफ से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के लिए किसी का नाम नही दिया है। इसी बीच आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने विपक्षी दल की तरफ से प्रधानमंत्री के नाम पर अपनी राय दी है। उनका कहना है की इस पद के आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिलकुल सही है।
LATEST INDIAN POLITICAL NEWS
(Watch the full video posted by ANI in Twitter)
https://twitter.com/ANI/status/1696763438792581138?s=20
उन्होंने कहा की-
“अगर आप मुझसे पूछे तो मैं चाहूंगी की अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने। इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी दिल्ली में महंगाई सबसे कम है। फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री बिजली, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, बुजुर्गो के लिए फ्री तीर्थ यात्रा, फिर भी उन्होंने मुनाफे का बजट पेश किया है। वह लोगो के मुद्दे उठाते है और एक चौनुतीकर्ता के रूप में उभरते है”।
31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी विपक्षी दल की बैठक
आपको बता दे की 31 अगस्त और 1 सितंबर को को विपक्षी दलों “इंडिया” की बैठक होने जा रही है। जिसमे लोक सभा चुनाव 2024 की विपक्षी दल रणनीति तह कर सकते है। हो सकता है इस बैठक में विपक्षी दल प्रधानमंत्री पद के लिए नाम भी तह करके बता दे।