क्रिसमम और नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला में उमड़ता है लोगों का सैलाब !
हिमाचल डेस्क – हिमाचल में विंटर पर्यटन सीजन में कोरोना की नई लहर चुनौती होगी। क्रिसमम और नए साल का जश्न मनाने के लिए हर साल देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की भीड़ शिमला सहित प्रदेश के अन्य प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में उमड़ती रही है। इस साल भी सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। कोरोना से निपटने को अभी प्रदेश में वैक्सीन की करीब एक लाख डोज ही उपलब्ध हैं। केंद्र सरकार से और वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराने का मामला उठाया गया है। सरकार 27 दिसंबर को प्रदेश में कोरोन संक्रमण से बचाव के लिए हिमाचल में की गई तैयारियों को लेकर पोर्टल में आंकड़े उपलब्ध करवाएगी। इसके आधार पर केंद्र सरकार प्रदेश की तैयारियों पर निगरान रखेगी। कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की व्यवस्था, अस्पतालों में बिस्तरों और मेडिकल स्टाफ से संबंधित जानकारी केंद्र लेता रहेगा।