Breaking News

करोड़ों की कम्पनी बनी कबाड़,इंडियन टेक्नोमैक की होगी 18 जनवरी को नीलामी !

हाईकोर्ट की निगरानी में लिया जाएगा फैसला,कंपनी को 2014 में किया गया था सील !

हिमाचल डेस्क – पिछले कई साल से बड़े घोटाले में संलिप्त कम्पनी को अब हाईकोर्ट की निगरानी में सील कर दिया जाएगा। बता दें की करोड़ों की ये कम्पनी अब पूरी तरह से कबाड़ बन चुकी है। और घोटाले में फंसी टेक्नोमैक कंपनी को वर्ष 2014 में सील कर दिया गया था। पिछले कई साल से हजारों करोड़ रुपये की यह कंपनी अब कबाड़ बन चुकी है। जब इस कंपनी को सील किया गया था, तब इसकी कीमत 5,000 करोड़ रुपये थी। वर्तमान में यह मात्र 150 करोड़ रुपये की रह गई है।बहुचर्चित 4,300 करोड़ रुपये के कर एवं बैंक कर्ज में घोटाले में फंसी इंडियन टेक्नोमैक कंपनी 18 जनवरी 2023 को प्रदेश हाईकोर्ट की निगरानी में नीलाम होगी। हाईकोर्ट ने पांवटा साहिब की इंडियन टेक्नोमैक कंपनी को नीलाम करने की छूट दे दी है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अदालत के समक्ष आवेदन दायर किया था। बता दें कि इंडियन टेक्नोमेक कंपनी ने 2008 से 2014 तक 2,175 करोड़ रुपये की वैट चोरी की थी.2014 में इस बड़े घोटाले का खुलासा हुआ था ,तबसे इस कम्पनी को सील कर दिया गया था। अब आपको बता दें की हाईकोर्ट की निगरानी में 18 जनवरी को इंडियन टेक्नोमैक कम्पनी की नीलामी की जाएगी।

About Bhanu Sharma

Check Also

गहरी खाई में गिरी कार, 5 छात्रों की मौत

गहरी खाई में गिरी कार, 5 छात्रों की मौत देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *