केंद्र सरकार ने दिल्ली के बजट पर पेश होने से एक दिन पहले लगा दी थी रोक !
Delhi government’s budget got approval:आज दिल्ली का बजट पेश होना था,लेकिन केंद्र ने बजट पेश होने से एक दिन पहले ही शाम को इस पर रोक लगा दी थी। इस मामले को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि “नीचे से ऊपर तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है”. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से विज्ञापन समेत तीन मुद्दों पर जवाब मांगा था। इस पर दिल्ली सरकार ने रिप्लाई नहीं किया था। इसलिए बजट अप्रूव नहीं हो सका था।
खबरें और भी हैं… 75 साल के इतिहास में पहली बार:दिल्ली बजट पर पेश होने से पहले केंद्र ने लगाई रोक, केजरीवाल ने इसे बताया गुंडागर्दी !
गृह मंत्रालय ने दी दिल्ली सरकार के बजट को मंजूरी
अब आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के बजट को मंजूरी दे दी। सोमवार को CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली का बजट रोकने का आरोप लगाया था। जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से तीन मुद्दों पर जवाब माँगा था ,जो दिल्ली सर्कार नहीं दे पाई थी जिसके चलते दिल्ली बजट को पेश होने से एक दिन पहले रोक दिया गया था।
केजरीवाल का विपक्ष पर निशाना
बता दें कि केंद्र से मंजूरी मिलते ही अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में चर्चा के दौरान केंद्र पर एक बार फिर हमलावर हुए । उन्होंने कहा- बजट पर केंद्र की आपत्ति असंवैधानिक और की गई आपत्तियां पूरी तरह निराधार हैं। देश के 75 साल के इतिहास में किसी भी सरकार का बजट नहीं रोका गया।केंद्र ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि विज्ञापन के लिए बजट में बढ़ोतरी क्यों की गई ?इसपर केजरीवाल ने जवाब दिया कि “बजट में बुनियादी ढांचे के लिए 20 हजार करोड़ आवंटित किए गए थे, विज्ञापन के लिए 500 करोड़। हमने कभी नहीं सुना कि 500 करोड़ 20 हजार करोड़ से अधिक है”।
खबरें और भी हैं… दुबई से 12 साल बाद बड़े मकसद से भारत आया था अमृतपाल सिंह,ख़ुफ़िया रिपोर्ट में हुआ सनसनीखेज़ खुलासा !
तीन सवाल जिनको लेकर रोका गया था दिल्ली का बजट
बताते चलें कि केंद्र ने तीन मुद्दों को लेकर बजट को रोका था :
पहला – राजधानी जैसे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के लिए बजट का 20% हिस्सा क्यों रखा?
दूसरा- दिल्ली सरकार विज्ञापन का बजट दोगुना क्यों कर रही है?
तीसरा- आयुष्मान भारत जैसी केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिल्ली की गरीब जनता को क्यों नहीं दिया जा रहा?