कार चालक का बिगड़ा बैलेंस और गंवानी पड़ी जान !
हिमाचल डेस्क –चम्बा में राड़ी संपर्क मार्ग पर एक आल्टो कार के गहरे नाले में जा गिरी जिसमे चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।जानकारी के अनुसारकार चालक कार में सवार होकर घर से धरवाला की ओर आ रहा था। इसी दौरान चुकटा नाला मोड के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर नीचे गहरे नाले में जा गिरी परिणाम स्वरूप इसमें सवार कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।कार को नाले में गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से चालक के शव को नाले से उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।