Breaking News

जानिए हिमाचल CM सुखविंदर सुक्खू ने अपने अगले बजट को लेकर क्या बड़े ऐलान किए

किसानों से 100 रुपए किलो दूध खरीद कर 60 रुपए में बेचेंगे-मुख्यमंत्री सुक्खू

हिमाचल डेस्क- हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए OPS लागू करने के बाद अगले ही दिन हिमाचल सीएम ने अगले बजट को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। बता दें कि मंडी जिला के तत्तापानी पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने अपने अगले बजट को लेकर कहा कि वह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहते हैं। और उनका बजट किसान और महिला सम्मान को समर्पित होगा। प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी किसानों से गाय का दूध 80 रुपए प्रति किलो और भैंस का दूध 100 रुपए प्रति किलो खरीदेगी और बाजार में 60 रुपए किलो बेचेगी।

ये भी पढ़ें …..हिमाचल से गिरफ्तार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा इंदरप्रीत सिंह पैरी

किसानों को एश्योर्ड इनकम देना उद्देश्य

सीएम ने कहा कि इसका उद्देश्य किसानों को एश्योर्ड इनकम देना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल में बन रहा सीमेंट यहां महंगा है और पंजाब में सस्ता, जबकि संसाधन हमारे इस्तेमाल हो रहे हैं। ऐसा अब नहीं चलेगा। भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन के लिए 1300 करोड़ हमारे इस्तेमाल हो रहे हैं और रेललाइन का इस्तेमाल सीमेंट उद्योग करेंगे। हमने संसाधनों का इस्तेमाल अपने लोगों के लिए करना है।

ये भी पढ़ें …..कानून के किस अधिकार के तहत ACC और AMBUJA इकाई को पूर्व लिखित सूचना के बिना लॉकडाउन किया गया-अधिवक्ता दिक्षित मेहता

OPS बहाली 10 गारंटी वाले वादे को पूरा करने की शुरुआत

इस लिंक पर पाएं BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE……http://blognext.in

सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस बहाल करने का फैसला लेकर 10 गारंटी वाले वादे को पूरा करने की शुरुआत कर दी है। सरकार गठित होने के बाद विपक्ष कैबिनेट गठन की हाय तौबा मचा रहा था। दरअसल, वह चुने हुए विधायकों को मौका दे रहे थे कि वह योजनाओं को समझें। व्यवस्थाओं को जानें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारी, अधिकारी विकास की गाथा लिखते हैं। शिक्षण संस्थान बनाने में उनका विशेष योगदान है। सडक़ों का विकास, सामान्य विकास भी कर्मचारियों अधिकारियों के माध्यम से होता है।

अगला कदम महिलाओं को 1500 प्रति माह प्रदान करना

अगला कदम महिलाओं को 1500 प्रति माह प्रदान करने का है, जिसमें 18000 रुपए हर साल महिलाओं को मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने पिछली भाजपा सरकार पर प्रदेश पर 75000 करोड़ रुपए के भारी कर्ज का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन और फिजूलखर्ची के कारण राज्य सरकार को अपने कर्मचारियों को वेतन एरियर की 4430 करोड़ रुपए और पेंशनरों के पेंशन एरियर की 5226 करोड़ रुपए की देनदारी विरासत में मिली है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968

 

About Bhanu Sharma

Check Also

ऐसा लगता है बजट सरकार बचाओ योजना है : सुरेंद्र राठी

  बिहार और आंध्र प्रदेश को तवज्जो, बजट में हरियाणा की अनदेखी पंचकुला 23 जुलाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *