फर्स्ट शो के बाद 300 स्क्रीन और बढ़ाए,फैंस का बढ़ा जोश !
एंटरटेनमेंट डेस्क- पठान फिल्म को लेकर जहां एक ओर हिन्दू संगठनों का विरोध जारी है। तो वहीं दूसरी ओर पठान फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज़ से पहले ही ONLINE LEAK हो चुकी है। इस विरोध के बावजूद फर्स्ट शो हुआ तो 300 स्क्रीन बढ़ाने पड़े ,यानी अब देश में ये फिल्म 5 हजार 500 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की पायरेटेड कॉपी Filmyzilla और Filmy4wap पर मिल रही है। फिल्म मेकर्स ने फैंस सिनेमा घरों में फिल्म देखने की अपील की।
खबरें और भी हैं……लड़की ने खोली बाबा की पोल ? पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर डिबेट के दौरान इस लड़की ने सबको चौंकाया !
फिल्म मेकर्स ने की मूवी को सिनेमा घरों में देखने की अपील
सिनेमा घरों में रिलीज से एक दिन पहले पठान ऑनलाइन लीक हो गई। इस बीच फिल्म मेकर्स ने फैंस सिनेमा घरों में फिल्म देखने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि थिएटर्स में फिल्म की वीडियो ग्राफी ना करें और ना ही इसे किसी के साथ शेयर करें।
BITCOIN से जुड़ा हर LATEST UPDATE इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
25 सिंगल स्क्रीन दोबारा शुरू,शाहरुख ने किया यह ट्वीट
पठान के साथ 25 सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल भी दोबारा से शुरू हुए हैं, जो कोविड के दौरान किसी वजह से बंद हो गए थे। इस बात पर खुशी जाहिर करते शाहरुख ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया और उन सभी सिंगल स्क्रीन्स को बधाइयां दी। और स्क्रीन की लोकेशन भी शेयर कीं।
खबरें और भी हैं……हिमाचल प्रदेश के 53वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर सुक्खू ने दी प्रदेशवासियों को बधाई,फहराया राष्ट्रीय ध्वज !
हिंदू संगठनों ने सिनेमाघरों से स्टाफ को बाहर निकाला
फिल्म का विरोध कर रहे हिन्दू सगंठनों ने मध्य प्रदेश में पठान के फर्स्ट शो से पहले पहले ही सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन किया। सिनेमाघरों में पहला शो रद्द कर दिया गया है। कार्यकर्ता सिनेमाघरों के भीतर गए और स्टाफ को बाहर निकाल दिया। चेतावनी दी कि पठान मूवी न चलाएं।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें …https://www.youtube.com/@newsnext9968