Breaking News

शपथ से पहले उठापटक, सुक्खू हॉली लॉज पहुंचे-विक्रमादित्य बनेंगे मंत्री

[ad_1]

मन मुटाव की बात को नकारते हुए कहा कि ये सब बाते बीजेपी द्वारा फैलाई गई


शपथ से पहले उठापटक, सुक्खू हॉली लॉज पहुंचे-विक्रमादित्य बनेंगे मंत्री

हिमाचल में आज राज बदलने वाला है । सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के सीएम के पद की आज शपथ लेंगे। दोपहर डेढ़ बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह रिज पर होना है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सीएम के साथ मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाएंगे। सीएम डेजिग्नेट सुखविंदर सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को हॉली लॉज में जाकर न्योता दिया। इस दौरान सुक्खू ने कहा कि प्रतिभा सिंह पार्टी की अध्यक्ष है और विधायक होने के नाते मैं इनके अंडर हूं। इसलिए पहले न्योता इन्हें देने आया हूं। मन मुटाव की बात को नकारते हुए उन्होंने कहा कि ये सब बाते बीजेपी द्वारा फैलाई गई है। ये मेरी नेता है और जो भी इनके आदेश होंगे वो अशरशः लागू होंगे। ये परंपरा है कि सीएम पार्टी अध्यक्ष से मिलने जाते हैं। स्व वीरभद्र सिंह जब सीएम थे और मैं पार्टी अध्यक्ष बना था तो वो मुझ से मिले आए थे। पार्टीव विचारधारा व्यक्ति से ऊपर होती है। प्रतिभा सिंह ने किसी भी तरह के मनमुटाव की बात को गलत बताया। उन्होंने कहा कि वह शपथ ग्रहण समारोह में जरूर जाएंगी। सुक्खू ने कहा कि विक्रमादित्य उनके मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।

वहीं सुक्खू ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही बीजेपी पर हमलावर रूख अपनाया है। उन्होंने हॉलीलॉज में कहा, कि बीजेपी उपचुनाव में भी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी तो अब भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बीजेपी की आदत है कि भ्रम की स्थिति पैदा करना। लेकिन इस सबके बीच कहीं ना कही कांग्रेस के अंदर शपथ ग्रहण से पहले सब ठीक नहीं लग रहा।  इस बात की शंका उस वक्त भी उठ खड़ी हुई जब पूछने पर सुक्खू ने कहा कि कितने लोग शपथ लेंगे,ये राजीव शुक्ला बताएंगे। मैं उन्हीं से मिलने जा रहा हूं।

 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

 

 

[ad_2]

About admin

Check Also

Union Budget 2024

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के अवसर पर भाषण की तिथि, समय और लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार (23 जुलाई, 2024) को सुबह 11 बजे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *