रेलवे ट्रैक पर रेल मोटर कार की जगह 60 सीटर ट्रेन सेट चलाने का फैसला !
हिमाचल डेस्क- हिमाचल टूरिज्म को एक नई पहचान मिलने जा रही है। बता दें कि कालका -शिमला रेलवे ट्रैक पर अब रेल मोटर कार की जगह 60 सीटर ट्रेन सेट चलाने का फैसला किया गया है। रेल मंत्रालय की तरफ से ये निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें…राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस:संसद में आज फिर हंगामे के आसार !
कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक
बता दें कि कालका-शिमला रेलवेट्रैक को हेरिटेज ट्रैक की श्रेणी में रखा गया है। उत्तर भारत में एक 2 फीट 6 इंच छोटी लाइन रेलवे है जो कालका से शिमला तक के ज्यादातर पहाड़ी मार्ग से होकर गुजरती है। इसे यहाँ के पहाड़ियों और आसपास के गांवों के रमणीक दृश्यों के लिए जाना जाता है। ब्रिटिश राज के दौरान इस रेलवे का निर्माण भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी शिमला को अन्य स्थानों से जोड़ने के लिए करवाया गया था।
खबरें और भी हैं…हिमाचल में ऊँचे क्षेत्रों पर हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त -व्यस्त !
खबरें और भी हैं…भारी बर्फबारी से बंद थे रास्ते CM सुक्खू के निर्देश पर कराया गया मरीज को एयरलिफ्ट !
खबरें और भी हैं…हिमाचल और अन्य राज्यों में CBI के छापे से सुक्खू सरकार में हड़कंप !
इनटीग्रल कोच फैक्टरी चेन्नई में तैयार किया गया ट्रेन सेट पहुंचा कालका
रेल मंत्रालय ने कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर रेल मोटर कार के स्थान पर 60 सीटर ट्रेन सेट चलाने का फैसला लिया है। इनटीग्रल कोच फैक्टरी चेन्नई में तैयार किया गया ट्रेन सेट कालका पहुंच गया है।बता दें कि इस नई ट्रैन सेट के तीनो कोच आपस में जुड़े होंगे। इसलिए यात्री बिना परेशानी के एक कोच से दूसरे में जा सकेंगे।
बिटकॉइन से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968