2017 के विधानसभा चुनाव में महज 10 करोड़ रुपए का सामान और नकदी हुई थी जब्त !
हिमाचल में विधानसभा चुनाव मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक लगभग 60 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामान जब्त किया गया है, जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में महज 10 करोड़ रुपए का सामान और नकदी जब्त हुई थी।प्रदेश में 15 अक्टूबर से आचार संहिता लागू है। इसके बाद पुलिस, आयकर, राज्य कर एवं आबकारी, वन और उद्योग विभागों की प्रवर्तन एजेंसियों ने संयुक्त जांच कार्रवाई शुरू की। तब से लेकर अब तक लगभग 60 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं।
अवैध शराब, सोना, आभूषण, चरस एवं नशीले पदार्थ भी किये जब्त
इस दौरान अवैध शराब, सोना, आभूषण, चरस एवं नशीले पदार्थों भी जब्त किए गए। इसके अलावा खनन अधिनियम के अंतर्गत चालान भी किए गए। वहीं पुलिस विभाग का कहना है कि अभी भी संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।वोटरों को रिझाने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने फ्री में दिए जाने वाले मोबाइल फोन, इंडक्शन चूल्हे, कंबल, मैट्रेस जैसी 10671 आइटम्स भी पकड़ी हैं, जिनकी बाजार कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई। इससे साफ होता है कि इस बार के चुनाव में काफी धन बल का प्रयोग करने की कोशिश हुई।