Breaking News

बिलासपुर:कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट, 5 पर FIR दर्ज!

कांग्रेस प्रत्याशी पर पुलिस का आरोप-कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किया यातायात बाधित !

हिमाचल डेस्क :चुनावी डिबेट के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस बिलासपुर ने पांच अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। इन में से दो एफआईआर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी पर समर्थकों के साथ हाईवे को जाम करने और धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में दर्ज की गई हैं। दो अन्य एफआईआर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर और एक एफआईआर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा कर शांति में बाधा पहुंचाने के आरोप में दर्ज की गई है।

पुलिस की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी पर दर्ज की एफआईआर में आरोप है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिप्लेश्वर महादेव मंदिर के पास सड़क में बैठकर करीब एक घंटा यातायात को बाधित किया। इसके बाद बस अड्डा चौक से गुरुद्वारा चौक और वापिस पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक रैली निकालकर नारेबाजी की है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी पर आरोप है कि उन्होंने वीरवार शाम को अपने कार्यकर्ताओं सहित चंपा पार्क के पास चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को करीब 10 मिनट यातायात को बाधित किया।इसके बाद मेन मार्केट से होते हुए रौड़ा सेक्टर स्थित भाजपा कार्यालय तक रैली निकाली।

About Bhanu Sharma

Check Also

शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन: नायब सैनी ने पंजाब सरकार को एमएसपी सुधार पर दिया सुझाव

Latest News Online:शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन: नायब सैनी ने पंजाब सरकार को एमएसपी सुधार पर दिया सुझाव

शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन: नायब सैनी ने पंजाब सरकार को एमएसपी सुधार पर दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *