सैर पर निकले सीएम, गोलगप्पे खाए,वीडियो हुआ वायरल !
हिमाचल डेस्क – हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जहां नेताओं की सिरदर्द बढ़ रही है। वहीं, मुख्यमंत्री इसके विपरीत रिलेक्स मूड में दिखाई दिए। सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार शाम को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान और मालरोड की सैर की। उनके साथ प्रदेश चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र राणा और शिमला शहरी सीट से प्रत्याशी संजय सूद और कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सीएम को रिज पर यूं चहलकदमी करता देख लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज मैदान पर गोलगप्पे भी खाए। गुरुवार को सुबह आठ बजे हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे आना शुरू हो जाएंगे। ऐसे में मतगणना से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रिलेक्स मूड में दिखे। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में ने प्रदेश की जनता का आभार जताया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार के चुनाव में प्रदेशवासियों ने जोश के साथ मतदान किया है।अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो चुनाव लड़ता है, वह चुनाव में जीत का दावा करते हैं, लेकिन हम चुनाव से पहले कह रहे हैं कि अबकी बार भाजपा सरकार बनेगी। ऐसे में सीएम के दावों के बीच क्या रहेगा नतीजा वो देखना दिलचस्प रहेगा।