Breaking News

हिमाचल की आठ सीटें कांटे की टक्कर में उलझीं ,किसकी झोली में आएगी जीत ?

उन सीटों पर भी रहेगी नज़र,जहां पिछले चुनाव में मुकाबला रहा काफी करीबी !

हिमाचल डेस्क- मतगणना में आज नजर उन सीटों पर भी रहेगी, जहां पिछले चुनाव में मुकाबला काफी करीबी रहा था। इन सीटों पर हार या जीत का अंतर महज सैकड़ों में था। 2017 के विधानसभा चुनाव में आठ सीटें ऐसी थीं, जिनमें फैसले के आखिरी घड़ी तक उम्मीदवारों की सांसें फूली रहीं। इन सीटों में किन्नौर विधानसभा में कांग्रेस के जगत सिंह नेगी महज 120 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर पाए थे। वहीं, बड़सर दूसरा ऐसा विधानसभा क्षेत्र था, जहां हार और जीत का अंतर 439 पर फंस गया। यहां कांग्रेस के इंद्रदत्त लखनपाल चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे, लेकिन मतगणना से नतीजों तक भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर इस सीट पर देखने को मिली थी।इस बार भी इन सभी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी दावेदारी जताई है। भाजप और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसे में नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं।

About Bhanu Sharma

Check Also

eco tourism

eco tourism प्रदेश सरकार धार्मिक, साहसिक व ईको पर्यटन को दे रही बढ़ावाः मुख्यमंत्री

ऊना(eco tourism मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *