विधानसभा चुनाव के नतीजों से आज होगा तय किसका होगा राज !
हिमाचल डेस्क- हिमाचल की चौदहवीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था। 8 दिसंबर को यानी आज सुबह 8:00 बजे 68 केंद्रों पर कड़े सुरक्षा घेरे और CCTV की कड़ी निगरानी में मतगणना शुरू हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश में पांच साल बाद सरकार बदलने का रिवाज बदलेगा या फिर जयराम सरकार का राज बदलेगा। प्रदेश विधानसभा के चुनावी नतीजे आज आ आएंगे। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई है । इससे चुनाव लड़ने वाले 412 प्रत्याशियों के भविष्य पर निर्णय होगा।
कड़े सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना !
मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। कुछ मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा बल ड्रोन का इस्तेमाल भी करेंगे। रापहले मतपत्रों की गिनती की जानी है। इसके बाद ईवीएम के वोट गिनेंगे। साथ ही वीवीपैट की पर्चियों की जांच चुनाव पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। स्थान और सुविधा देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी इस बात को खुद तय करेंगे कि इसके लिए 12 या 14 कितने काउंटिंग टेबल लगाने हैं। एक टेबल पर भारतीय निर्वाचन आयोग ने दो-दो कर्मचारी नियुक्त किए हैं। हर मतदान केंद्र पर लगभग 50 कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है । इनमें स्टैंड बाई कर्मचारी भी शामिल रहेंगे। वहीं, मतगणना से एक दिन पहले ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण भी दिया गया।