शिमला: हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के चलते कुछ जिलों को छोड़कर गुरुवार को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इनमें मंडी, शिमला (शिमला अर्बन और रूरल), चंबा के भटियात और कुल्लू के आना उपमंडल में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। एसडीएम ने ये आदेश दिए है। इन जिलों के अलावा बाकी जगहों में शिक्षण संस्थान रोज की तरह तह समय पर खुलेंगे।
एसडीएम के ऑफिशियल ऑर्डर्स को ही माने सच
डॉक्टर अभिषेक जैन ने कहा की पूरे प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में अवकाश का एक फेक नोटिस जारी किया जा रहा था जिसमे ये बताया गया था की ये नोटिस उनकी ओर से ही आया है। जिसके बारे में साइबर कंप्लेन हो चुकी है और पुलिस चांच के जरिए बता कर रही है को किसने ये शरारत की थी। वही दूसरी ओर शिक्षा विभाग के आयुक्त सचिव सुनील वर्मा ने भी बताया की ऐसा कोई भी ऑर्डर प्रदेश सरकार की तरफ से नही आया है। जो ऑर्डर एसडीएम के तरफ से जारी किए गया