Breaking News

Latest news online। हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के चलते कल भी इन जगहों पर बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के चलते कुछ जिलों को छोड़कर गुरुवार को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इनमें मंडी, शिमला (शिमला अर्बन और रूरल), चंबा के भटियात और कुल्लू के आना उपमंडल में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। एसडीएम ने ये आदेश दिए है। इन जिलों के अलावा बाकी जगहों में शिक्षण संस्थान रोज की तरह तह समय पर खुलेंगे।

Latest News Online
              Pic Credit: tribuneindia.com

एसडीएम के ऑफिशियल ऑर्डर्स को ही माने सच

डॉक्टर अभिषेक जैन ने कहा की पूरे प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में अवकाश का एक फेक नोटिस जारी किया जा रहा था जिसमे ये बताया गया था की ये नोटिस उनकी ओर से ही आया है। जिसके बारे में साइबर कंप्लेन हो चुकी है और पुलिस चांच के जरिए बता कर रही है को किसने ये शरारत की थी। वही दूसरी ओर शिक्षा विभाग के आयुक्त सचिव सुनील वर्मा ने भी बताया की ऐसा कोई भी ऑर्डर प्रदेश सरकार की तरफ से नही आया है। जो ऑर्डर एसडीएम के तरफ से जारी किए गया

About News Next

Check Also

सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के फैसले पर लगाई रोक*

*सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *