Breaking News

भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की हुई जोरदार भिड़ंत,जानिए वजह !

सियासी जंग हुई सार्वजनिक माहौल काफी गरमाया !

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र की गोरखूवाला पंचायत के श्यामपुर पोलिंग बूथ पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों के बीच खूब धक्का मुक्की हुई।इससे पोलिंग बूथ के बाहर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी एवं निर्वतमान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के बार-बार पोलिंग बूथ पर जाने से दूसरे राजनीतिक दलों के समर्थक उखड़ गए। घटना शनिवार शाम 5:15 बजे के करीब है। रिटर्निंग अधिकारी विवेक महाजन ने घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी को पुलिस फोर्स मौके पर भेजने के निर्देश दिए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग व भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी एक-दूसरे पर तीखे जुबानी हमले करते दिखे। यहां तक की दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई।

समर्थकों ने दोनों प्रत्याशियों को समझाया

इस बीच दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने दोनों को समझाया। इस बीच सुखराम चौधरी गिरते-गिरते बच गए। हालांकि, अभी मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है लेकिन दोनों प्रत्याशियों की सियासी जंग सार्वजनिक होने से माहौल भी पूरी तरह गरमा गया है। स्थानीय पंचायत के वार्ड-8 सदस्य प्रदीप कुमार, हर्ष कुमार, मायाराम व दीपक ने बताया कि पोलिंग बूथ पर भाजपा प्रत्याशी चार से पांच बार आने से ये विवाद पैदा हुआ। भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कहा कि इस पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया धीमी गति से चलते की सूचना मिल रही थी। इस वजह से वह पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे। कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग ने बताया कि सुखराम चौधरी के बार-बार पोलिंग बूथ पर जाने से कामकाज में रुकावट आ रही थी। इस कारण वह बूथ पर पहुंचे। डीएसपी रमाकांत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फोर्स तैनात कर दी थी। मौके पर माहौल को शांत कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Bhanu Sharma

Check Also

योगी सरकार का फरमान, कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर लगानी ही होगी नेम प्लेट

योगी सरकार का फरमान, कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर लगानी ही होगी नेम प्लेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *