Breaking News

Latest news online। पहली बार सऊदी अरब का समान लेकर रूस से ईरान पहुंची ट्रेन, भारत को भी होगा फायदा

रसियन ट्रेन ईरान आईएनटीसी: यूक्रेन-रूस के युद्ध के बीच रूस ने अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारे का उपयोग कर ईरान के द्वारा सऊदी अरब का समान पहुंचाया। इस रेल मार्ग का लक्ष्य भारत को समान की ढुलाई बढ़ाना है। अब इससे भारत के लिए काफी संभावनाएं खुल सकती है। यूक्रेन और रूस के युद्ध के दौरान भारत और रूस के बीच अरबों डॉलर का व्यापार साइन हो चुका है।

Latest news online
Photo Courtesy: https://www.middleeastmonitor.com/

LATEST NEWS ONLINE

अमेरिका की नजर में ना आए बिना हो सकेगा व्यापार

इस ट्रेन की शुरुवात के साथ अब अमेरिका की नजर में ना आए बिना भारत और रूस के बीच आसानी से व्यापार हो सकेगा। पहली ट्रेन की आगमन की घोषणा ईरानी रेलवे अधिकारियों ने सप्ताहांत में कैस्पियन सागर के पूर्व में ईरान के पूर्वोत्तर गोलेस्तान प्रांत में तुर्गमेनिस्तान और ईरान के बीच अकायला-इन्चेह बोरून सीमा पर 36 कंटेंनरों के साथ की।

मई में कंटेनर ट्रेन में पहला शिपमेंट हुआ था

आपको बता दे की कंटेनर ट्रेन में पहली शिपमेंट रूस के चेल्याबिंसक में दक्षिणी युराल रावत स्टेशन से कजाकिस्तान के रास्ते तुर्कमेनिस्तान होते हुए ईरान पहुंची थी। यहां से इस ट्रेन को सऊदी अरब भेजा गया था। इससे पहले ईरान और रूस ने आईएनएसटीसी रेलवे मार्ग निर्माण का समझौता किया था। यह मार्ग रेल और समुद्र के दौरा भारत, ईरान, रूस, अजरबैजान और कुछ अन्य देशों को जोड़ेगा।

 

About News Next

Check Also

सोशल मीडिया पर छाई ऊना की घटना: बस के आगे बांधी गई गाय बनी चर्चा का विषय।

Latest News Online:सोशल मीडिया पर छाई ऊना की घटना: बस के आगे बांधी गई गाय बनी चर्चा का विषय।

“यह जमीन मेरे पिता की है” कहकर शख्स ने बस के सामने बांधी गाय, सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *