नई दिल्ली: चीन के नए नक्शे के बाद देश में सिहायसी वार फिर से शुरू हो गई है। नया मानक मानचित्र निकले के बाद से विरोधी दल को केंद्र सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल चुका है। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने राहुल गांधी की बात को सही करार किया है और साथ में यह भी बोला है की अगर दम है तो चीन में सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाओ।
(Watch the whole video posted by ANI in twitter)
https://twitter.com/ANI/status/1696404461089075231?s=20
LATEST INDIAN POLITICAL NEWS
“यह सब देखकर मेरा दिल टूटता है”
संजय राउत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा की- “पीएम मोदी को समझना चाहिए। वह अभी कुछ दिन पहले ब्रिक्स गए थे। वहां उन्होंने चीन के राष्ट्रपति को गले लगाया था। और अब चीन का नया नक्शा आता है। यह सब देखकर मेरा दिल टूटता है।”
“राहुल गांधी ने सही बोला”
संजय राउत ने कहा की- “लद्दाख से पांगोंग वैली तक चीन घुस चुका है। हमारी ज़मीन चीन ने खा ली है। राहुल गांधी की बात बिलकुल सच है और हमे भी पता है। अरुणाचल में चीन घुसने की कोशिश करता है। हिम्मत है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाइए।”