जिस पार्टी के मुद्दों ने महिला मतदाताओं को ज्यादा प्रभावित किया है, जीत उसी पार्टी की होगी!
हिमाचल डेस्क-हिमाचल में पिछले विधानसभा चुनावों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो महिलाओं के वोट ही सरकार तय करते हैं। जिस पार्टी की तरफ महिलाओं का रूझान रहता है, उस की सरकार सत्ता में आती हैं। वर्ष 2017 के आंकड़ों पर नजर डाले तो 38 सीटों पर महिलाओं की वोटिंग पुरुषों से ज्यादा थी। 38 सीटों मेें से 27 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को जीत मिली थी, जबकि दस सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते थे। इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई थी। इस बार भी प्रदेश में 40 सीटों पर महिलाओं की वोटिंग भी ज्यादा हुई हैं।
2017 के मुकाबले महिला-पुरुष के वोट का अंतर हुआ कम!
2022 के विधानसभा चुनावों मेें पूरे प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं 81,183 वोट ज्यादा पड़े हैं। प्रदेश में 21,01,654 महिलाओं ने वोट किया है, जबकि 2020471 पुरुषों ने हैं।ऐसे में तय है कि जिस पार्टी के मुद्दों ने महिला मतदाताओं को ज्यादा प्रभावित किया है, जीत उसी पार्टी की होगी। 2017 चुनाव के मुकाबले इस बार 41 सीटों पर महिला मतदाताओं ने पुरुषों से ज्यादा वोटिंग की हैं, जबकि पिछले चुनाव में 38 सीटों पर महिलाओं की ज्यादा वोटिंग थी, लेकिन इस चुनाव पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के वोट का अंतर 2017 के मुकाबले घटा है।