शुरूआती रुझानों में कांग्रेस का पलड़ा भारी,भाजपा रही पीछे !
हिमाचल डेस्क – आखिरकार लम्बे वक़्त से चल रहा इंतज़ार ख़त्म हुआ और नतीजों का दिन आ ही गया ,हिमाचल में हुए विधानसभा चुनावों की तर्ज़ पर आज वोटों की गिनती हिमाचल में की जा रही है ,हालाँकि मिले जुले रुझान हैं लेकिन शुरुआती रुझानों में भाजपा को पीछे छोड़ कांग्रेस अपनी बढ़त बनाते हुए आगे नज़र आ रही है.हिमाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। भाजपा-कांग्रेस के बीच मुकाबला बराबर चल रहा है। भाजपा को 33 और कांग्रेस को भी 34 सीटें मिली हैं। अन्य को एक सीट मिली है.ऐसे में नतीजों का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है की आखिर किसके हक़ में फैसला आएगा और कौन हिमाचल की गद्दी पर बैठेगा।