50 से 80 हजार रुपये तक जाती है मासिक ट्रकों की किस्त !
हिमाचल डेस्क- हिमाचल में सीमेंट के दो बड़े प्लांट बंद होने से ये मुद्दा पिछले कई दिनों से काफी गरमाया हुआ है.जिसको लेकर जहां एक ओर सियासत तेज़ है तो वहीं दूसरी ओर हिमाचल के ट्रांसपोटर्स भी काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.बता दें की सीमेंट प्लांट बंद होने से हिमाचल में पांच दिन से ट्रक खड़े हैं,कोई भी ढुलाई का काम नहीं किया जा रहा.ये ट्रक चालकों के साथ साथ जो मालिक हैं उनके लिए भी चिंता का विषय है। बता दें की भाड़े और ढुलाई का ये सारा माजरा है जिसको लेकर सरकार ,ट्रांसपोटर्स और कम्पनी प्रबधन के बीच तनातनी का माहौल है। बता दें कि मासिक ट्रकों की किस्त 50 से 80 हजार रुपये तक जाती है,ऐसे में बिना कमाई के ट्रांसपोटर्स के लिए किश्त निकालना भी मुश्किल हो गया है। क्योंकि 5 दिन से ट्रक दाड़लाघाट के के सीमेंट प्लांट पर खाली खड़े है ,ये ट्रांसपोटर्स के लिए चिंता का विषय है। हिमाचल प्रदेश के 15,500 ट्रक सीमेंट उद्योगों से जुड़े हैं। इनमें 80 फीसदी यानी करीब 12,000 ट्रक बैंकों से लोन की किस्तों पर चल रहे हैं। ऐसे में ट्रकों का कारोबार इन दो सीमेंट प्लांट के बंद हिमाचल में काफी प्रभावित हो रहा है।