आप स्टॉक मार्केट में लॉन्ग टर्म के नजरिए से निवेश के लिए अच्छे स्टॉक की तलाश में खोजबीन कर रहे हैं. यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है. आज लॉन्ग टर्म के नजरिए से एक्सपर्ट और इंडिट्रेड कैपिटल के सुदीप बंद्योपाध्याय (Sudip Bandyopadhyay) द्वारा बताए गए दो ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानेंगे जो आपको बढ़िया रिटर्न बनाकर दे सकते हैं. इन स्टॉक्स के बारे में जानने के लिए इस Latest business news के आर्टिकल को पूरा पढ़िए और अहम जानकारी पाए.
Latest business news
एसबीआई लाइफ (SBI Life)
एक्सपर्ट बंदोपाध्याय ने पहले स्टॉक के तौर पर इंश्योरेंस सेक्टर को चुना है. जहां पर उन्होंने एसबीआई लाइफ (SBI Life) के स्टॉक को पसंद किया है. एक्सपर्ट मानते हैं कि SBI लाइफ कंपनी का नेटवर्क काफी मजबूत दिखाई दे रहा है. जिस वजह से कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूशन में दूसरे कंपनियों के मुकाबले बढ़िया दिखाई दे रही है. एक्सपर्ट मानते हैं, कि स्टॉक को वर्तमान लेवल से अगले एक साल के लिए खरीदारी के लिए जाया जा सकता है.
एक्सपर्ट लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर पर आगे टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि बीते कई समय से यह सेक्टर खराब प्रदर्शन के साथ दिखाई दे रहा है. एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस का फंडामेंटल अभी बदला नहीं है.
लार्सन एंड टुब्रो (Larsen And Toubro)
दूसरे स्टॉक के तौर पर एक्सपर्ट बंदोपाध्याय ने कंस्ट्रक्शन सेक्टर को चुना है. जहां पर एक्सपर्ट को कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी में शामिल लार्सन एंड टुब्रो (Larsen And Toubro) पसंद है. एक्सपर्ट का मानना हैं कि लार्सन एंड टुब्रो का स्टॉक वर्तमान लेवल से ऊपर की ओर जाता हुआ देखा जा सकता है.
फार्मा में ये स्टॉक्स पसंद
एक्सपर्ट बंदोपाध्याय फार्मा सेक्टर पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं, कि अगले कुछ समय के लिए डोमेस्टिक मार्केट की फार्मा कंपनियों को तरजीह दे रहे हैं. विशेषकर उन बड़ी कंपनियों को जिनकी पाइपलाइन बड़ी दिखाई दे रही है. एक्सपर्ट ने सन फार्मा (Sun Pharma) और डॉ. रेड्डीज (Dr Reddys) को मौजूदा लेवल पर पसंद किया है.
लॉन्ग टर्म निवेशक जारी रखें निवेश
एक्सपर्ट बंदोपाध्याय लॉन्ग टर्म के नजरिए से आईटी सेक्टर में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए कहते हैं कि उन्हें मार्केट में घबराने की जरूरत नहीं है. लॉन्ग टर्म निवेशक को लगातार निवेश करते रहना चाहिए. हालांकि निवेशकों को मार्केट से स्थिर रिटर्न की संभावना है. निकट समय में मार्केट में अप डाउन और दूसरी चुनौतियां दिखती रहेंगी. मिड टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म के लिए आईटी अच्छी दिखाई दे रही है.
केपीआईटी पर टिप्पणी (KPIT)
केपीआईटी स्टॉक (KPIT) पर टिप्पणी करते हुए एक्सपर्ट बंदोपाध्याय कहते हैं, कि केपीआईटी को डाउनग्रेड करना पूरी तरह से सही नहीं है. कंपनी का वैल्यूएशन रिच नजर आ रहा है. इसके बावजूद में और अधिक रिच वैल्यूएशन को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए दिखेंगे. एक्सपर्ट मानते हैं कि केपीआईटी जैसी विशेष टेक्नोलॉजी वाली कंपनियां आगे भी अपने वैल्यूएशन को आकर्षित करते हुए दिखेंगी.
लॉन्ग टर्म निवेशक को रिलायंस की सिफारिश
एक्सपर्ट बंदोपाध्याय कहते हैं कि जो भी मार्केट में दीर्घकालिक निवेश में विश्वास रखता है. उसको फिलहाल रिलायंस (RIL) के स्टॉक की सिफारिश कर रहे हैं. दरअसल एक्सपर्ट मानते हैं कि एक साल या उससे अधिक समय के अंदर रिलायंस में वैल्यू अनलॉकिंग होते हुए देखी जा सकती है. वो मानते हैं कि इस स्टेज में निवेश करने वाले निवेशक आने वाले समय में बड़ी मात्रा में लाभ पा सकते हैं.
ऐसा और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.newsnext.in/ पर क्लिक करें और Latest business news से रिलेटेड आर्टिकल्स पाएं.