दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं। जिसके मद्देनजर यहां सीबीआई मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया है और क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चार से अधिक लोग एकत्र नहीं हों। आगे जानकारी प्राप्त करने के लिए इस Latest news online के आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
LATEST NEWS ONLINE
राउज एवेन्यू में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘आप’ कार्यालय और सीबीआई मुख्यालय के पास सड़कों पर अवरोधक लगाए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक किसी प्रकार की समस्या पैदा नहीं कर पाएं. अधिकारी ने कहा, ‘‘अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।”
शराब नीति को लेकर बीजेपी का दिल्ली सीएम से सवाल
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ चार बातों के जवाब दें। अगर शराब नीति अच्छी थी तो फिर वापस क्यों ली ? नही बोलेंगे विजय नायर से उनके क्या संबंध है ? समीर महेंद्रू से क्या संबंध है ? दिनेश अरोड़ा से क्या संबंध है एक आरोपी किस हैसियत से कैलाश गहलोत के घर रहता था। केजरीवाल अपने झूठ से बचने के लिए राजघाट का सहारा ले रहे हैं।
बीजेपी पर बरसे आप नेता राघव चड्ढा
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जिस प्रकार से कंस को पता था कि भगवान श्री कृष्ण ही उनका अंत करेंगे और इसलिए कंस ने हर संभव प्रयास किया, षडयंत्र रचा कि श्री कृष्ण को हानि पहुंचाई जाए लेकिन उनका बाल भी बांका नहीं कर पाए। उसी प्रकार आज BJP जानती है कि उनका पतन AAP के हाथों होगा।
केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी का धरना प्रदर्शन
राजघाट पर दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धरना दे रहे हैं और केजरीवाल से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल सीबीआई HQ पहुंचे
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं। जहां उनसे शराब नीति मामले में सीबीआई पूछताछ करेगी।
सीबीआई दफ्तार जाने के लिए राजघाट से निकले केजरीवाल
दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल CBI के सामने पेश होने से पहले राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि से निकले। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई दफ़्तर जाने से पहले मीडिया को किया संबोधित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई दफ़्तर जाने से पहले मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 75 साल बाद दिल्ली में ऐसी सरकार आई जिसने उम्मीद पैदा की। स्कूल अस्पताल सड़क ठीक हुए, 75 साल बाद विकास हुआ। दिल्ली की तरक्की देखकर देश में उम्मीद जागी कि भारत का विकास हो सकता है। कुछ राष्ट्र विरोधी ताकत स्कूल अस्पताल नहींं चाहती। राष्ट्र विरोधियों अब भारत अब रुकेगा नहीं।
ऐसे और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.newsnext.in/ पर क्लिक करें और Latest news online से रिलेटेड आर्टिकल्स पाएं।