शाहरुख खान की पठान का जलवा इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है चाहे वो फिर पार्टी हो या इवेंट, किंग खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म की चर्चा हो ही जाती है। वहीं इन दिनों चल रहे आईपीएल मैच में जलवा ना दिखे हो ऐसा कैसे हो सकता है। दरअसल, शाहरुख खान इन दिनों टीम कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर को चीयर करने के लिए कोलकाता में हैं, क्योंकि विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनका मैच है। इसी बीच, ईडन गार्डन जहां मैच हो रहा है, वहां से सुपरस्टार के कुछ अनदेखे पल सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रैंड कर रहे हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली से शाहरुख खान की मुलाकात और पठान पर दोनों का डांस भी फैंस के बीच छाया हुआ है। और मनोरंजक चीज़े जानने के लिए इस Latest news bollywood आर्टिकल के साथ बने रहिए।
LATEST NEWS BOLLYWOOD
एक वायरल वीडियो में शाहरुख खान मैच के मैदान में जाकर विराट कोहली से मिलते हुए दिख रहे हैं। ईतना ही नहीं किंग खान उन्हें झूमे जो पठान के हुक स्टेप्स सिखाते हुए भी दिखते हैं, जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं बॉलीवुड का पठान और क्रिकेट का पठान एक साथ देखने को मिल रहा है।
इसके अलावा दूसरी वीडियो में शाहरुख खान को उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान के झूम जो पठान पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत में शाहरुख वायरल ट्रैक के स्टेप्स करते हैं और फिर खुशी से फैन्स की तरफ हाथ हिलाते हैं और किस करते हैं। इस दौरान वह ब्लैक हुडी और मैचिंग बॉटम्स में बेहद कूल लग रहे हैं।
बता दें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारार पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं यह “भारत की नंबर 1 हिंदी फिल्म” बन गई है. जबकि ओटीटी पर भी फिल्म धमाल मचा रही है।
आईपीएल में ग्लैमर का तड़का भी दिखा
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के कल के मैच को देखने शाहरुख खान के साथ उनकी बिटिया सुहाना खान भी पहुंची थीं जिन्होंने अपनी दोस्त शनाया कपूर के साथ स्टेडियम में खूब मस्ती की और अपनी टीम का हौसला भी बढ़ाया। सुहाना ने शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह की शानदार पारी का खूब लुत्फ उठाया। रिंकू सिंह के छक्के को देखकर सुहाना स्टेडियम में उछल पड़ी थीं, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हैं। सुहाना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द वह ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग करियर में डेब्यू करने वाली हैं।
मैच के खत्म होते ही शाहरुख ईडन गार्डंस पर मौजूद दर्शकों के अभिवादन के लिए मैदान में चक्कर लगाते हुए नजर आए। इस दौरान वह अपना फेवरेट स्टाइल भी करते दिखाई दिए। फैंस शारूख खान के स्टाइल को देखकर बस उनके साथ एक बार फोटो खिंचवाने के लिए तड़प रहे थे। बता दें कि IPL 2023 में गुरुवार रात को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन के विशाल अंतर से शिकस्त दी।
ऐसे ही और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट पढ़ने के लिए आपको बस हमारी www.newsnext.in के साइट पर क्लिक करना है और आपके ऐसे ही latest news bollywood से रिलेटेड और भी इंटरेस्टिंग आर्टिकल्स आ जायेंगे।