Breaking News

Latest technology updates। 6GB RAM और 50MP कैमरा के साथ पेश किया जाएगा Moto G Power 5G

Motorola स्मार्टफोन कम्पनी जल्द ही Moto G Power 5G को यूएस मार्केट में लेकर आने वाली है। मोटोरोला द्वारा पेश किए जाने वाला ये नया स्मार्टफोन कंपनी की लेटेस्ट जी-सीरीज के तहत आएगा। यह स्मार्टफोन बीते साल आए Moto G Power 4G मॉडल की जगह लेगा। जो की लोगो को काफी ज्यादा पसंद आया था। Moto G Power 5G के फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशंस और कीमत को जानने के लिए इस Latest technology updates के आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

Latest technology updates

LATEST TECHNOLOGY UPDATES

ख़ास बाते 

  • Motorola जल्द ही Moto G Power 5G को यूएस मार्केट में लेकर आने वाली है।
  • Moto G Power 5G में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।
  • Moto G Power 5G में 50MP का पहला कैमरा दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Moto G Power 5G के 6/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $300 (लगभग 24,552 रुपये) होगी। वहीं इस स्मार्टफोन की सेल यूएस में 13 अप्रैल से Motorola.com जो की इसकी ऑफिशल वेबसाईट हैं, Amazon और BestBuy पर शुरू होगी। फ़िलहाल Moto G Power 5G कलर ऑप्शन के तहत ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Moto G Power 5G की अगर हम अगर फीचर्स की बात करे तो इसमें 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, विद रेजोल्यूशन ऑफ 2400 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। साथ ही में ये भी बता दें की यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 930 5G पर काम करता है। Motorola के इस फोन में 15W चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 38 घंटे तक चल सकती है जो की इस स्मार्टफोन का प्लस पॉइंट हैं।

अगर बात करे इस स्मार्टफोन के और स्पेसिफिकेशन की तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, SAR सेंसर और ई-कंपास सेंसर दिया गया है। इस फोन की लंबाई 163.06, चौड़ाई 74.8, मोटाई 8.45mm और वजन 185 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3.5mm हेडसेट जैक और यूएसबी टाइस सी 2.0 पोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स को देख कर लगता है की कम्पनी के इस 5g स्मार्टफोन की सेल काफी अच्छी होगी तभी तो लोगो ने इस स्मार्टफोन की एडवांस बुकिंग करवा दी है।

खास हैं स्मार्टफोन का कैमरा 

फोन का रियर कैमरा सेटअप डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, टाइमलैप्स फोटोग्राफ और स्लो मोशन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। Moto G Power 5G में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 38 घंटे तक उपयोग करने का दावा किया गया है।फोन का रियर कैमरा सेटअप डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, टाइमलैप्स फोटोग्राफ और स्लो मोशन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। Moto G Power 5G में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है दी है जो की कैमरे के आलावा इस स्मार्टफोन का एक और प्लस पॉइंट है।

अगर आप ऐसे ही और Latest technology updates से जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारी साइट www.newsnext.in पर क्लिक करिए और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट से जुड़े।

 

About News Next

Check Also

Latest tech news। Boat Rockerz 551ANC Launched

देश की लोकप्रिय ऑडियो प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी boAt ने आज अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *