शिमला: राजधानी शिमला में शिव जी के मंदिर पर हुए भूस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है। सुबह सात बजे एनडीआरएफ की टीम, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड और स्थायनीय लोगो ने राहत कार्य शुरू किया था और 10 बजे के करीब मलबे से एक और शव को बाहर निकाला गया जो की प्रोफेसर पीएल शर्मा का था।
यह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष थे। उनकी पत्नी का शव दो दिन पहले निकाला गया था। शव की पहचान उंगली में पहनी हुई अंगूठी से की गई। वही उनका बेटा अभी भी लापता है।
मरने वालो की संख्या बढ़कर 14 हुई
हादसे में मरने वालो की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। बता दे की अंबाला से सेना का छोटा जेसीबी रोबोट को यहां पर मलबा हटाने के लिए लाया गया है। जैसे ही कोई शव मिलता है वैसे ही वहां मौजूद गुमशुदा लोगो के परिजनों की व्याकुलता बढ़ जाती है। परिजनों का रो-रोकर बहुत बुरा हाल। लोग अपनो की तस्वीर लेकर पहुंच रहे है। 8 से 10 लोगो की अभी भी लापता होने की आशंका है।
शिमला पुलिस ने लोगो से अपील की है की अगर हादसे के बाद से किसी के भी स्वजन लापता है तो वो पुलिस को इसकी सूचना दे।