Thursday , November 30 2023
Breaking News

Xiaomi 13 Ultra जल्द होगा लॉन्च:16GB रैम, 50MP क्वाड कैमरा, 4,900mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च !

 

 

 

Xiamoi Ultra 13 to be launched soon
Xiamoi Ultra 13 pro to be launched soon

Xiaomi 13 Ultra Specs Leak:श्याउमी 13 अल्ट्रा का लॉन्च अब जल्द ही होने वाला है। सीरीज में कंपनी का यह फ्लैगशिप हैंडसेट है जिसे ब्रैंड मई या जून में लॉन्च कर सकती है। अब फोन को लेकर लेटेस्ट लीक सामने आया है जिसमें इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिलती है। यह फोन श्याउमी 13 प्रो से ऊपर का वेरिएंट होगा जो कीमत और स्पेसिफिकेशंस, दोनों में ही ज्यादा होगा। आइए आपको बताते हैं कि फोन के बारे में लेटेस्ट अपडेट क्या कहता है।

श्याउमी 13 प्रो चाइनीज स्मार्टफोन मेकर की ओर से अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन बताया जा रहा है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 GEN 2 SOC होने की खबर है। अब एक टिप्स्टर ने इसके कुछ और स्पेक्स को लेकर खुलासा किया है। जाने माने टिप्स्टर योगेश बरार ने एक ट्विटर पोस्ट में खुलासा करते हुए कहा है कि शाओमी 13 अल्ट्रा में 12GB से 16GB तक रैम देखने को मिल सकती है। हालांकि, यहां रैम और स्टोरेज का टाइप नहीं बताया गया है, लेकिन टॉप एंड स्मार्टफोन होने के नाते डिवाइस में LPDDR5X RAM दी जा सकती है। जबकि इसमें 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

About News Next

Check Also

Latest news online। भारत में खुला पहला एप्पल स्टोर, टिम कुक ने खुद किया ग्राहकों का स्वागत, लोगो का इंतजार हुआ खत्म

iPhone निर्माता कंपनी Apple का पहला स्टोर भारत में खुल गया है। इसे मुंबई के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *