
Xiaomi 13 Ultra Specs Leak:श्याउमी 13 अल्ट्रा का लॉन्च अब जल्द ही होने वाला है। सीरीज में कंपनी का यह फ्लैगशिप हैंडसेट है जिसे ब्रैंड मई या जून में लॉन्च कर सकती है। अब फोन को लेकर लेटेस्ट लीक सामने आया है जिसमें इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिलती है। यह फोन श्याउमी 13 प्रो से ऊपर का वेरिएंट होगा जो कीमत और स्पेसिफिकेशंस, दोनों में ही ज्यादा होगा। आइए आपको बताते हैं कि फोन के बारे में लेटेस्ट अपडेट क्या कहता है।
श्याउमी 13 प्रो चाइनीज स्मार्टफोन मेकर की ओर से अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन बताया जा रहा है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 GEN 2 SOC होने की खबर है। अब एक टिप्स्टर ने इसके कुछ और स्पेक्स को लेकर खुलासा किया है। जाने माने टिप्स्टर योगेश बरार ने एक ट्विटर पोस्ट में खुलासा करते हुए कहा है कि शाओमी 13 अल्ट्रा में 12GB से 16GB तक रैम देखने को मिल सकती है। हालांकि, यहां रैम और स्टोरेज का टाइप नहीं बताया गया है, लेकिन टॉप एंड स्मार्टफोन होने के नाते डिवाइस में LPDDR5X RAM दी जा सकती है। जबकि इसमें 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिल सकती है।